इस तरह सपने पूरे करते हैं विन डीजल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 अप्रैल 2017, 11:44 AM (IST)

हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने इसा बात का खुलासा किया है कि अपनी पहली फिल्म की पटकथा के लिए धन जुटाने के मकसद से उन्होंने ‘छात्र क्रेडिट कार्ड’ का इस्तेमाल किया था। हॉलीवुड के बड़े कलाकारों में शुमार डीजल का कहना है कि करियर की शुरुआत में अपने विचारों को आकार देने के लिए उन्हें वित्तीय मदद की बेहद जरूरत थी।
डीजल ने वेबसाइट ‘एनवाईटाइम्स डॉट कॉम’ को बताया, ‘अपनी पहली पटकथा लिखने के लिए मैं न्यूयॉर्क के 14 स्ट्रीट पर स्थित विज नाम के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर गया। उनका यह नियम था कि वहां आप कुछ भी 30 दिनों के भीतर लौटा सकते थे और आपसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।’

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अभिनेता कहते हैं, ‘विज जाकर मैंने छात्र क्रेडिट कार्ड से 600 डॉलर में वर्ड प्रोसेसर खरीदा। मैंने रात-रातभर जागकर काम किया और 30 दिनों के बाद इसे लौटा दिया।’ अभिनेता बताया कि उन्होंने एक कैमरा भी किराये पर लिया था।

फिल्मों से ज्यादा अफेयर्स के लिए रहीं सुर्खियों मे