VIDEO: इस नन्हे स्पाइडरमैन के करतब देख हर कोई हैरान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 अप्रैल 2017, 11:07 AM (IST)

बाबोल। आपने अब तक फिल्मों में ही देखा होगा कि सुपर हीरो दीवार पर चढकर लोगों को मुसीबत से बचाता है या अपनी प्रेमिका को आकर्षित करता है। असल जिंदगी में दीवारों चढना काफी मुश्किल होता है। लेकिन आज आपको एक ऐसे बच्चे के बारें में बता रहे है जो ऐसे करबत बडी आसानी से कर लेता है।

ईरान के शहर बाबोल का रहने वाला तीन साल का अरात होसिनी नाम का यह बच्चा रियल लाइफ स्पाइडरमैन की तरह दीवार पर चढ़ जाता है। यह बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। उसके करतबों का वीडियो भी धमाल मचा रहा है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बच्चे की उम्र जरूर कम है, लेकिन वह बड़े बड़े जिमनास्ट को भी मात दे रहा है। जिन करतबों को सीखने के लिए अनुभवी जिमनास्टों को कई साल लग जाते हैं, अरात उन्हें इस उम्र में महज कुछ पलों में ही कर लेता है।

इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग

इसके लिए सहारा भी नहीं लेता। वह पलक झपकते ही दस फीट के खंबे पर चढ़ जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह बच्चा है सा रियल लाइफ का स्पाइडरमैन।

अघोरी बाबाओं की अघोरी दुनिया

पिता मोहम्मद ने कहाहे अरत एक स्पेशल बच्चा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह आगे चलकर खेलों में काफी सफल होगा।

जानिए, वो देश जहां नहीं होती है रात