NIRF की रैंकिंग में IISC, IIM-अहमदाबाद टॉप पर,JNU छठे नंबर पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 अप्रैल 2017, 6:13 PM (IST)

नई दिल्ली। एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) के अनुसार कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान को देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में पहला स्थान मिला है, जबकि प्रबंधन संस्थानों में गुजरात के भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद को शीर्ष स्थान मिला है।

यह रैंकिंग पांच क्षेत्रों के आधार पर दी गई है जिसमें समग्र, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और फार्मेसी शामिल हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरूआत 2015 में की गई थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय एनआईआरएफ पद्धति को अपनाकर देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग करता है। देश में शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग के दूसरे संस्करण के तहत 3,319 संस्थानों ने भाग लिया।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को एनआईआरएफ के तहत भारतीय संस्थानों की रैंकिंग का दूसरा संस्करण जारी किया। इसके तहत बेंगलुरू आईआईएससी को भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसके तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास को इंजीनियरिंग संस्थानों में शीर्ष स्थान मिला है। दिल्ली के डीम्ड विश्वविद्यालय जामिया हमदर्द को फार्मेसी श्रेणी में पहला स्थान मिला है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के मिरांडा हाउस को देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा मिला है।

जेएनयू छठे नंबर पर...

ओवरऑल रेंकिग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू पहले स्थान पर रहा है जबकि जेएनयू छठे स्थान पर रहा है। लेकिन विश्वविद्यालयों की रेंकिग में जेएनयू दूसरे स्थान पर है। उच्च शिक्षण संस्थानों की यह दूसरी रेंकिग है। पिछले साल जारी विश्वविद्यालयों की रेंकिग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पहले पायदान पर रहा था जबकि जेएनयू तीसरे पायदान पर था। यदि पिछले साल से तुलना करें तो जेएनयू का ओवरऑल रेंक तीसरा और विवि का रेंक नंबर-1 बनता है। इस बार इसमें थो़डा बदलाव आया है। फिर भी जेएनयू टॉप थ्री में स्थान पाने में कामयाब रहा है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जाव़डेकर ने इंडिया रेंकिग 2017 जारी करते हुए कहा कि टॉप टेन में स्थान पाने वाले संस्थानों को आगामी दस अप्रैल को एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार रेंकिग प्रक्रिया में 3319 संस्थानों ने हिस्सा लिया। डिग्री कालेजों की रेंकिग इस बार नई है जबकि ओवरहाल और विश्वविद्यालयों की दो अलग-अलग श्रेणियां इस बार बनाई गई हैं। पिछली बार ये सब एक ही रेंकिग में समाहित थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जावडेकर ने कहा कि जेएनयू एवं जादवपुर विवि को वहां हो रहे शोध और अच्छे शिक्षण कार्य ने यह मुकाम दिलाया है। रेंकिग में पांच क्षेत्रों में 20 पैरामीटरों को आधार बनाया गया है। जिसमें शोध, पेटेंट, छात्रों को मिलने वाले रोजगार आदि पैरामीटरों को भी शामिल किया गया है।

टॉप टेन उच्च शिक्षण संस्थान (ओवरऑल)...

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू आईआईटी मद्रास आईआईटी बांबे आईआईटी ख़डगपुर आईआईटी दिल्ली जेएनयू दिल्ली आईआईटी कानपुर आईआईटी गुवाहाटी आईआईटी रू़डकी बीएचयू टॉप टेन विश्वविद्यालय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूर जेएनयू, दिल्ली बीएचयू, वाराणसी जवाहर लाल नेहरू सेंटर फशर एडवांस रिचर्स, बेंगलोर जादवपुर यूनिवर्सिटी अन्ना यूनिवर्सिटी हैदराबाद यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी अमृता विश्व विद्यापीठम सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी

टॉप टेन इंजीनियरिंग कालेज...

आईआईटी मद्रास आईआईटी बांबे आईआईटी खडगपुर आईआईटी दिल्ली आईआईटी कानपुर आईआईटी रू़डकी आईआईटी गुवाहाटी अन्ना यूनिवर्सिटी जादवपुर यूनिवर्सिटी आईआईटी हैदराबाद टॉप टेन मैनेजमेंट कालेज आईआईएम अहमदाबाद आईआईएम बेंगलोर आईआईएम कोलकात्ता आईआईएम लखनऊ आईआईएम कोझिकोड आईआईटी दिल्ली आईआईटी खडगपुर आईआईटी रू़डकी जेवियर लेबर रिलेसंस इंस्टीट्यूट जमशेदपुर आईआईएम इंदौर

टॉप टेन फार्मेसी कालेज...

जामिया हमदर्द दिल्ली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च मोहाली यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फामास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी मनीपाल कालेज ऑफ फामास्युटिकल साइंसेज मनीपाल पूना कालेज ऑफ फार्मेसी एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी, चेन्नई जेएसएस कालेज ऑफ फार्मेसी मैसूर

टॉप टेन डिग्री कालेज...

मिरांडा हाउस दिल्ली लोयोला कालेज चेन्नई श्रीराम कालेज ऑफ कामर्स दिल्ली बिशप हेबर कालेज त्रिची आत्माराम सनातम धर्म कालेज दिल्ली सेंट जेवियर कालेज कोलकात्ता लेडी श्रीराम कालेज फॉर वीमेन्स, दिल्ली दयाल सिंह कालेज दिल्ली दीन दयाल उपाध्याय कालेज दिल्ली वीमेन्स क्रिश्चियन कालेज चेन्नई।

इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर