इस सत्र में स्टीवन स्मिथ टीम इंडिया के खिलाफ ऐसे रहे नं.1, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 अप्रैल 2017, 5:04 PM (IST)

नई दिल्ली। हाल ही खत्म हुई चार मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे थे। स्मिथ 2016-17 के सत्र में भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने रांची में 16 मार्च 2017 से शुरू हुए टेस्ट में नाबाद 178 रन बनाए थे। उनकी पारी में 361 गेंदों में 17 चौके शुमार थे। यह टेस्ट ड्रा रहा था।

अब हम देखेंगे भारत के खिलाफ 2016-17 के सत्र में टेस्ट में लगे 10 और शतक :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोईन अली (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 16 दिसंबर 2016
कहां : चेन्नई
पारी का विवरण : 146 रन, 262 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत पारी और 75 रन से जीता


तमीम इकबाल ने यूं बनाया छठा सबसे बड़ा स्कोर, ये हैं टॉप-10

एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 9 नवंबर 2016
कहां : राजकोट
पारी का विवरण : 130 रन, 243 गेंद, 13 चौके
नतीजा : ड्रा


टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 9 नवंबर 2016
कहां : राजकोट
पारी का विवरण : 128 रन, 235 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा


यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें भारतीय ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा

मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)

टेस्ट कब से शुरू : 9 फरवरी 2017
कहां : हैदराबाद
पारी का विवरण : 127 रन, 262 गेंद, 16 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 208 रन से जीता


कोहली चाहेंगे सुधार, ये हैं भारतीय कप्तानों के 10 सबसे खराब प्रदर्शन

जोए रूट (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 9 नवंबर 2016
कहां : राजकोट
पारी का विवरण : 124 रन, 180 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


घरेलू मैदानों पर अश्विन से ऐसे आगे हैं रवींद्र जडेजा, देखें टॉप-10

मोईन अली (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 9 नवंबर 2016
कहां : राजकोट
पारी का विवरण : 117 रन, 213 गेंद, 13 चौके
नतीजा : ड्रा


तमीम इकबाल ने यूं बनाया छठा सबसे बड़ा स्कोर, ये हैं टॉप-10

कीटन जेनिंग्स (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 8 दिसंबर 2016
कहां : मुंबई
पारी का विवरण : 112 रन, 219 गेंद, 13 चौके
नतीजा : भारत पारी और 36 रन से जीता


चेतेश्वर पुजारा अब सिर्फ इस दिग्गज से पीछे, देखें टॉप-10 बल्लेबाज

स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 25 मार्च 2017
कहां : धर्मशाला
पारी का विवरण : 111 रन, 173 गेंद, 14 चौके
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता


यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें भारतीय ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा

स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 23 फरवरी 2017
कहां : पुणे
पारी का विवरण : 109 रन, 202 गेंद, 11 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 333 रन से जीता


टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

ग्लेन मेक्सवैल (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 16 मार्च 2017
कहां : रांची
पारी का विवरण : 104 रन, 185 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा

विराट कोहली नहीं, चेतेश्वर पुजारा हैं नं.1 बल्लेबाज, देखें टॉप-10