जब मोदी ने कहा- अब योगी जी आ गए हैं सब खत्म हो जायेगा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 अप्रैल 2017, 5:21 PM (IST)

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने अभिभाषण के दौरान समारोह में मौजूद हर व्यक्ति तब मुस्कुरा उठा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये सीएम योगी की ओर देखते हुये कहा कि - अब योगी जी आ गये हैं सब खत्म हो जायेगा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेल से कैदी को अदालत ले आने के दरमियान होने वाले खेल पर व्यंग्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप सब को पता है कि जब कैदी को सुनवाई के लिये अदालत ले जाया जाता है तो उसके बीच क्या होता है। जेल से कैदियों को अदालत लाना कितना मुश्किल है, यह सबको पता है, लेकिन अब योगी जी आ गये हैं यह सब खत्म हो जायेगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े जेलपीएम मोदी ने कहा कि अदालतों और जेलों को अगर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ दिया जाए तो सुनवाई का समय तो बचेगा ही। कैदियों को लाने-ले जाने के समय अलावा सुरक्षा व अन्य बड़े खर्च बंद होंगे और पैसे भी बचेंगे। लोगों को अदालत से मुकदमों की तारीख की जानकारी मोबाइल संदेश के जरिये मिले यह भी कोशिश होनी चाहिए।
जब मुस्कुराये चीफ जस्टिसपीएम मोदी ने माइक संभालते ही जब चीफ जस्टिस की बातों को मजेदार अंदाज में जिक्र किया तो वह मुस्कुरा उठे। दरअसल पीएम ने कहा कि मैने चीफ जस्टिस जेएस खेहर की बात मन से सुनी। चीफ जस्टिस के हर शब्द में पीड़ा झलकती है और मैंने इसे महसूस भी किया। वह कुछ कर गुजरने की चाहत रखते हैं। सरकार से जो उनकी अपेक्षा है हम उनके साथ है। इलाहाबाद भारत के न्याय स्थल का तीर्थ क्षेत्र है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गूगल गुरू सब बता देता हैपीएम ने कहा कि बदलते युग में तकनीक का भी बड़ा अहम रोल है। आज गूगल गुरू सब बता देता है, तकनीक से चीजों में काफी सरलता आएगी। अब किसी मुकदमे के रेफरेंस के लिए किताबों को पढऩे के बजाय गूगल से जानकारी मिल जाती है। यह गुणात्मक बदलाव आया है। हर स्तर पर तकनीक का इस्तेमाल करके हम शार्प बन सकते हैं।

बेटे अखिलेश ने मुझे जितना अपमानित किया उतना तो किसी ने नहीं किया: मुलायम