Tiger जिंदा है:लागत से ज्यादा सलमान की फीस और कमाई होगी 350 करोड!

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 अप्रैल 2017, 3:55 PM (IST)

लंबे समय से चर्चाओं में रही ‘रईस’ और ‘काबिल’ की चर्चाएं अब उनके प्रदर्शन के साथ ही कमतर होने लगी हैं। अब बॉलीवुड में सलमान खान की इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली दो बडी फिल्मों की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। वर्ष 2017 में सलमान खान अपने प्रशंसकों को डबल मजा देने जा रहे हैं। उनकी एक फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद 2017 पर प्रदर्शित होने जा रही है, वहीं दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी। कबीर खान के निर्देशन में बन रही ‘ट्यूबलाइट’ सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही है। वहीं उनकी दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान खान को रुपये 125 करोड का भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान उनकी फीस के रूप में न होकर मुनाफे के तौर पर होगा। सलमान खान ने आदित्य चोपडा के साथ ‘सुल्तान’ बराबरी के मुनाफे पर की थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड का कारोबार किया था, ऐसे में सलमान खान को 100 करोड रुपये से ज्यादा फीस के रूप में मिले थे। ‘टाइगर जिंदा है’ यशराज की सुपर हिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है, जिसके लिए सलमान खान को 27 करोड रुपये फीस के रूप में मिले थे। ज्ञातव्य है कि ‘एक था टाइगर’ के लिए आदित्य चोपडा ने मुनाफे की भागीदारी का प्रस्ताव दिया था जिसे सलमान खान ने ठुकरा दिया था। लेकिन अब ‘सुल्तान’ के बाद परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है। अब सलमान आदित्य चोपडा के बैनर से अपने रिश्ते और फीस को ऊँचे स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है। इसका पहला शूटिंग शेड्यूल ऑस्ट्रिया में पूरा कर लिया गया है, जिसमें एक गीत और सलमान खान, कैटरीना कैफ पर एक्शन दृश्यों का फिल्मांकन किया जा चुका है। बर्फ के पहाडों पर माइनस जीरो डिग्री तापक्रम में सलमान खान पर कुछ हैरत अंगेज एक्शन दृश्य फिल्माये गये हैं, जिनमें एक दृश्य उनका भेडियों के साथ लडाई का भी है। इस फिल्म के एक्शन दृश्य हॉलीवुड फिल्मों के टॉक स्टूवर्थ कर रहे हैं। ‘सुल्तान’ के निर्देशक अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने ही इस सीक्वल का कथानक लिखा है। मूल फिल्म को कबीर खान ने लिखा और निर्देशित किया था।

घोषणाएं,बयान,फिर फुस्स...क्या होगा इन फिल्मों का, पूछे करण जौहर से

प्राप्त समाचारों के अनुसार आदित्य और सलमान खान के मध्य होने वाली यह डील 65:35 फीसदी के बीच होगी। ‘टाइगर जिंदा है’ का बजट 65 करोड तय किया गया है, क्योंकि इसकी शूटिंग तीन देशों में होगी। 25 करोड का बजट इसके प्रमोशन के लिए तय किया गया है। कुल मिलाकर फिल्म की लागत 90 करोड रुपये होगी। इस 90 करोड की रिकवरी देश-विदेश के वितरण अधिकार, संगीत अधिकार, टीवी सैटेलाइट और इंटरनेट अधिकार के जरिए की जाएगी। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर जितना पैसा यह फिल्म कमाएगी उसका बंटवारा यशराज बैनर और सलमान खान के बीच में होगा।

शादी के बाद बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों को कहा अलविदा

‘टाइगर जिंदा है’ से यह उम्मीद बंधती है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 से 400 करोड का कारोबार करने में सफलता हासिल करेगी। ऐसा संभव भी हो सकता है, क्योंकि सलमान खान की ‘सुल्तान’ से 300 करोड की अपेक्षा नहीं की जा रही थी, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड के आंकडे को छूने में सफलता प्राप्त की। ‘टाइगर जिंदा है’ पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फिल्म है। दर्शक ‘एक था टाइगर’ में सलमान खान का तेज तर्रार एक्शन देख चुके हैं इसके अतिरिक्त जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, दर्शकों के जेहन में पिछली फिल्म का एक्शन स्वत: ही फिल्म रील की तरह चलने लगा है। वैसे भी सलमान खान को दर्शक कॉमेडी और एक्शन दोनों में ही बेहद पसन्द करते हैं।

तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!