IPL में चेन्नई-गुजरात स्टार रैना ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 अप्रैल 2017, 3:26 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के नेतृत्व में पिछली बार गुजरात लॉयंस टीम आईपीएल-9 में अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही थी। रैना पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-10 में भी गुजरात की कमान संभालने को तैयार है। रैना आईपीएल की शुरुआत से ही इस टी20 टूर्नामेंट का प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं।

रैना के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल मुकाबले हैं। रैना 147 मैच में 33.59 के औसत से 4098 रन बना चुके हैं, जिनमें 28 अर्धशतक और एक शतक (नाबाद 100 रन) शुमार है। रैना ने 42.08 के औसत से 24 विकेट भी चटकाए हैं। रैना गुजरात से पहले आठ सत्र तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे।

अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले 9 और खिलाडिय़ों का प्रदर्शन :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेंद्र सिंह धोनी

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स
मैच : 142
रन : 3270
औसत : 39.39
50/100 : 16/0
टॉप स्कोर : नाबाद 70 रन
विकेट के पीछे शिकार : 89


चेतेश्वर पुजारा अब सिर्फ इस दिग्गज से पीछे, देखें टॉप-10 बल्लेबाज

रोहित शर्मा

टीम : डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस
मैच : 142
रन : 3874
औसत : 33.68
50/100 : 29/1
टॉप स्कोर : नाबाद 109 रन
विकेट : 15
औसत : 29.33
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 6/4 विकेट


घरेलू मैदानों पर अश्विन से ऐसे आगे हैं रवींद्र जडेजा, देखें टॉप-10

विराट कोहली

टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 139
रन : 4110
औसत : 38.05
50/100 : 26/4
टॉप स्कोर : 113 रन
विकेट : 4
औसत : 92.00
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 25/2 विकेट


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

दिनेश कार्तिक

टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लॉयंस, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 138
रन : 2542
औसत : 23.75
50/100 : 12/0
टॉप स्कोर : 86 रन
विकेट के पीछे शिकार : 98


तमीम इकबाल ने यूं बनाया छठा सबसे बड़ा स्कोर, ये हैं टॉप-10

रोबिन उथप्पा

टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 135
रन : 3390
औसत : 29.47
50/100 : 17/0
टॉप स्कोर : नाबाद 83 रन
विकेट के पीछे शिकार : 75


विराट कोहली नहीं, चेतेश्वर पुजारा हैं नं.1 बल्लेबाज, देखें टॉप-10

यूसुफ पठान

टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स
मैच : 134
रन : 2761
औसत : 30.67
50/100 : 12/1
टॉप स्कोर : 100 रन
विकेट : 40
औसत : 33.80
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 20/3 विकेट


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

गौतम गंभीर

टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच : 132
रन : 3634
औसत : 30.53
50/100 : 31/0
टॉप स्कोर : 93 रन


टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

रवींद्र जडेजा

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, कोच्चि टस्कर्स केरला, राजस्थान रॉयल्स
मैच : 126
रन : 1574
औसत : 23.14
50/100 : 0/0
टॉप स्कोर : 48 रन
विकेट : 77
औसत : 28.01
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 16/5 विकेट


विलियमसन ने की इस मामले में नं.1 बल्लेबाज की बराबरी, देखें टॉप-10

हरभजन सिंह

टीम : मुंबई इंडियंस
मैच : 125
रन : 783
औसत : 16.65
50/100 : 1/0
टॉप स्कोर : 64 रन
विकेट : 119
औसत : 26.21
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 18/5 विकेट

आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....