वीरू ने किंग्स इलेवन पंजाब के इन खिलाडियों का लिया नाम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 अप्रैल 2017, 12:05 PM (IST)

इंदौर। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की धूम मचने में ज्यादा देरी नहीं है। पहला मुकाबला पांच अप्रैल को खेला जाएगा। सभी आठों टीमें जोर-शोर से टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच किंग्स इलेव पंजाब के क्रिकेट संचालन प्रमुख पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भरोसा जताया है कि तेज गेंदबाज वरुण आरोन और वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी डेरेन सैमी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के जुडऩे से टीम को मजबूती मिलेगी।

सहवाग ने शनिवार को कहा कि आरोन, टी नटराजन और सैमी जैसे नए खिलाडिय़ों के आने से टीम नए कौशल और विचारों के साथ उतरेगी। यहां आयोजित शिविर में हमारी आक्रामक, साहसिक और बेपरवाह शैली की क्रिकेट को विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा। शिविर होल्कर स्टेडियम में लगाया जा रहा है। सहवाग ने कहा कि हमने आईपीएल-10 से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं और क्रिकेट शिविर सफल सत्र के लिए पहली सीढ़ी होगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सहवाग ने कहा कि पिछले साल के खिलाडिय़ों को रिटेन करने से टीम का आपस में तालमेल बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हम क्रिकेट शिविर से आईपीएल-10 अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। हमने पिछले सत्र के काफी खिलाडिय़ों को रिटेन किया है जिससे हमारे खिलाडिय़ों के बीच अच्छा सामंजस्य रहेगा। सहवाग पूर्व में पंजाब टीम का हिस्सा थे। पंजाब से पहले वे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे। सहवाग ने वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने