जींद में रेलवे जीआरपी थाना प्रभारी तथा एसआई रिश्वत लेते काबू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 अप्रैल 2017, 10:53 PM (IST)

जींद। सतर्कता विभाग की टीम ने सुसाइड मामले को रफा.दफा करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते थाना प्रभारी तथा एसआई को काबू किया है। पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दोनों को गिरतार किया है।

जानकारी के अनुसार कंडेला गांव के कलीरामए ईश्वर पंचए भूप सिंह पंचए सतीश पंचए रणधीर ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया था कि गांव के ही एक व्यक्ति ने रेल गाड़ी के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड मामले के आरोप उन पर लगे थे। इस मामले में जांच ढीली करने की एवज में उनसे एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।

सतर्कता विभाग ने शिकायत के आधार पर छापामार दल का गठन किया गया। डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार प्रवीण को नियुक्त किया गया जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए निरीक्षक देवी लाल को जिम्मा सौंपा गया और टीम में अनिलए रणबीर एसआईए कृष्णलाल एएसआईए एसई जगबीरए एएसआई ईश्वर तथा बलजीत को शामिल किया गया। छापामार दल ने शिकायतकर्ता को 30 हजार रुपये के नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करा पाउउर लगा कर दिए।

योजना के अनुसार शिकायतकर्ताओं ने नोटों को रेलवे थाना में ही रेलवे थाना प्रभारी अमरनाथ और एसआई जगदीश को सौंप दिया। इशारा मिलते ही छापामार दल ने दोनों को काबू कर लिया। तालाशी लिए जाने पर उसकी जेब से मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित तथा पाउडर युक्त नोट बरामद हुए। हाथ धुलाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया। सतर्कता विभाग ने अमरनाथ तथा जगदीश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिर तार कर लिया

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे