मियामी ओपन के फाइनल में कोंटा को टक्कर देंगी वोजनियास्की

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 अप्रैल 2017, 12:13 PM (IST)

मियामी। डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियास्की ने मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में चेक गणराज्य की कारोलिना प्लिसकोवा को मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में वोजनियास्की ने प्लिसकोवा को 5-7, 6-1, 6-1 से मात दी। इस मैच में जब पिल्सकोवा ने तीन सेट प्वांइट बचाए तो जीत उनके खाते में जाती दिख रही थी।

उन्होंने पहला सेट भी अपने नाम किया लेकिन इसके बाद मैच ने अपना रुख पलटा। वोजनियास्की ने शानदार वापसी की और प्लिसकोवा द्वारा की गई गलतियों का फायदा उठाया। इस मैच को जीतने वाली वोजनियास्की उन खिलाडिय़ों में चौथे स्थान पर आ हैं जो डब्ल्यूटीए के इस टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंची है।

वह छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। रूस की मारिया शारापोवा सबसे ज्यादा नौ बार, अमेरिका की सेरेना विलियम्स और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका आठ-आठ बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फाइनल में वोजनियास्की का सामना योहाना कोंटा से होगा। कोंटा ने अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा है। कोंटा इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

कोंटा ने मियामी ओपन में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में वीनस को 6-4, 7-5 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। मैच के बाद कोंटा ने कहा, मुझे वोजनियास्की से होने वाले मैच का इंतजार है। यह संघर्षपूर्ण मुकाबला होने वाला है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगी।

(IANS)

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने