विशेष स्वच्छता अभियान आज से, 15 अप्रैल तक चलेगा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 अप्रैल 2017, 11:25 AM (IST)

धर्मशाला। जिले में 1 अप्रैल से विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया जा रहा है। इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान जनता एवं प्रशासन की भागीदारी से भांग के पौधोें का उल्मूलन के साथ साथ सरकारी कार्यालयों, परिसरों, सार्वजनिक स्थलों, पेयजल स्त्रोतों और सभी महत्वपूर्ण स्थलोें की स्वच्छता सुनिश्चित बनाई जाएगी। इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान कांगड़ा जिले में सभी चिन्हित स्थलों, सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर भांग को नष्ट किया जाएगा। स्वच्छता अभियान में आम लोगों को शामिल करने के लिये 3 अप्रैल को एक रैली भी आयोजित की जायेगी। अभियान के माध्यम से चिन्हित कूड़ा-कचरा के हॉटस्पॉट, पानी की बावड़ियों इत्यादि को सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों के अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वच्छ बनाया जाएगा।

सभी विभाग अपने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, नकारा फाईलों को नष्ट करना तथा स्टोर में पुराने पड़े हुए उपकरणों को नकारा घोषित करने संबंधी कार्य निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समस्त जल स्त्रोतों की क्लोरीनेशन करवाने तथा सैंपल लेकर पानी की जांच सुनिश्चित बनाने तथा लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने हेतु निर्देश दिये जा चुके हैं। अभियान के दौरान स्वच्छता से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी ध्यान दिया जायेगा। विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग तथा बैनर इत्यादि को हटाने पर भी कार्य किया जायेगा। जिले के सभी विद्यालयों में नशा निवारण अभियान चलाया जाएगा तथा इस दौरान स्कूलों में संबंधित विषय पर भाषण, नारा लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के अलावा स्कूली बच्चों द्वारा रैलियां भी निकाली जाएंगी।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे