शर्मनाक: यूपी में वॉर्डन ने इसलिए 70 छात्राओं को किया निर्वस्त्र ताकि...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 मार्च 2017, 2:28 PM (IST)

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के एक गल्र्स हॉस्टल में वॉर्डन की शर्मनाक करतूत सामने आई है। आरोप है कि सरकारी आवासीय विद्यालय की वॉर्डन ने 70 लड़कियों के यह जानने के लिए कपड़े उतरवाए दिए कि किन लड़कियों की माहवारी चल रही है। हालांकि मामला संज्ञाने आते ही वॉर्डन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही वॉर्डन के खिलाफ कार्रवाई और जांच भी कराई जाएगी। कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मुजफ्फरनगर में हुई इस घटना पर राज्य सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह मामला बहुत गंभीर है। मैंने इस मामले से संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।’ छात्राओं का आरोप है कि वॉर्डन ने इस शर्मनाक घटना को सिर्फ पीरियड्स का ब्लड चेक करने के लिए अंजाम दिया। घटना को लेकर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में काफी आक्रोश है। छात्राओं ने वॉर्डन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी इस शर्मनाक हरकत के बाद लोगों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। वहीं, आरोपी वाॉर्डन का कहना है, ‘बाथरूम में ब्लड देखकर मुझे लड़कियों की चिंता हुई इसलिए मैंने सिर्फ चेकिंगी की थी, यह देखने के लिए कि सब कुछ ठीक है या नहीं। मैं लड़कियों की पढ़ाई को लेकर सख्त रहती हूं। कुछ लोगों ने लड़कियों को मेरे खिलाफ भडक़ाया है।’

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दरअसल, वॉर्डन को टॉयलेट में खून के दाग दिख गए थे, जिसके बाद उसने लड़कियों के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की। घटना बीते दिनों मुजफ्फरनगर के खतौली में हुई। सुरेखा तोमर नाम की एक महिला टीचर को लड़कियों के हॉस्टल का वॉर्डन बनाया गया था। बताया जा रहा है कि हॉस्टल के टॉयलेट में वॉर्डन को कुछ खून के धब्बे दिखे। वॉर्डन इस बात से चिढ़ गई कि किसी छात्रा, जिसकी माहवारी चल रही है, उसने टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद पानी क्यों नहीं डाला। इस बात से नाराज वॉर्डन ने 70 छात्राओं के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की। उनके कपड़े उतरवाए और यह दिखाने को कहा कि आखिर किसकी माहवारी चल रही है। उस वक्त तो छात्राओं ने विरोध नहीं किया, लेकिन जब उन्हें समझ में आया कि उनके साथ इस तरह की घिनौनी हरकत नहीं होनी चाहिए था, तब उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।

यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’