लियोनेल मेसी के बचाव में उतरा बार्सिलोना, बैन पर नाराजगी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 मार्च 2017, 6:25 PM (IST)

बार्सिलोना। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बचाव में उतरा है और उसका कहना है कि 29 वर्षीय खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध अनुचित और पूरी तरह से असंगत है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा की अनुशासन समिति ने मेसी पर एक मैच में उनके गलत व्यवहार के लिए चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है। विश्व कप क्वालीफायर में चिली के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान मेसी ने सहायक रेफरी को अपमानजनक शब्द कहे थे, जिसके कारण उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया।

एक बयान में बार्सिलोना ने फीफा के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, क्लब का मानना है कि मेसी पर लगा चार साल का प्रतिबंध अनुचित और पूरी तरह से असंगत है। बार्सिलोना ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी मेसी के प्रति समर्थन दर्शा रहा है, क्योंकि वह मैदान पर और मैदान के बाहर आचरण के मामले में एक अनुकरणीय खिलाड़ी हैं।

विश्व कप क्वालीफायर में मंगलवार देर रात बोलीविया क्लब के खिलाफ हुए मुकाबले से पांच घंटे पहले मेसी पर चार मैचों के प्रतिबंध की घोषणा की गई थी। इस मैच में अर्जेंटीना की टीम को बोलीविया से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके कारण अर्जेंटीना की टीम विश्व कप क्वालीफायर सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

ब्राजील टीम में नई प्रतिभाओं को शामिल करने की योजना : तिते


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

साओ पाउलो। ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम कोच तिते ने कहा कि उनकी टीम ने अगले साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप-2018 में प्रवेश कर लिया है और अब वह नए खिलाडिय़ों को मौका देने की योजना बना रहे हैं। ब्राजील की टीम इस टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाली पहली टीम है।

उसने मंगलवार देर रात हुए विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में पराग्वे को 3-0 से मात दी थी। कोच तिते के मार्गदर्शन में यह ब्राजील की लगातार आठवीं जीत थी। पिछले साल जुलाई में डुंगा के निष्कासन के बाद तिते को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कमान सौंपी गई थी। तिते ने संवाददाताओं को दिए एक बयान में कहा, अब हम अपना एक लक्ष्य हासिल कर चुके हैं और अब हम अपने परिपे्रक्ष्य को खोल सकते हैं।

हम कुछ नए खिलाडिय़ों को मौके देंगे, ताकि एक अच्छी प्रतिस्पर्धा की जा सके। इस साल जून में ब्राजील की टीम ऑस्ट्रेलिया में अर्जेटीना और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलेगी। इसके बाद अगस्त में विश्व कप क्वालीफाईंग में ब्राजील का सामना इक्वाडोर से होगा। तिते ने कहा कि नए खिलाडिय़ों को शामिल करने से टीम को अपने सभी विकल्पों के विश्लेषण का मौका मिलेगा।

(IANS)

तमीम इकबाल ने यूं बनाया छठा सबसे बड़ा स्कोर, ये हैं टॉप-10