अभूतपूर्व जनसहयोग से मिली उपलब्धियों पर हमें गर्व : मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 मार्च 2017, 3:47 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान दिवस (30 मार्च) पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान के कण-कण में साहस, त्याग और बलिदान की गाथाएं रची-बसी हैं। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, पुरुषार्थ, कौशल और सरकार की योजनाओं में आमजन से मिले अभूतपूर्व समर्थन के बूते प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि पर हम सभी गर्व महसूस करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, कृषि, आधारभूत संरचना, उद्योग, कौशल विकास, जल संरक्षण, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए गए क्रांतिकारी सुधारों से आज राजस्थान विकास के मामले में देश का सिरमौर राज्य बन गया है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रदेशवासियों का आभार जताते हुए कहा कि हम सभी खुशहाल राजस्थान के निर्माण में सहभागिता निभाएं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे