रिेटेल केमिस्ट एसोसियेशन बठिंडा ने ली नशा न बेचने की शपथ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 मार्च 2017, 10:39 PM (IST)

बठिंडा। रिेटेल केमिस्ट एसोसियेशन बठिंडा की बैठक शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में बठिंडा डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष नंद लाल कांसल भी शामिल हुये।

एसोसियेशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की नशा विरोधी मुहिम का समर्थन किया व शपथ ली कि कोई भी केमिस्ट नहीं नशा बेचेगा तथा न ही नशा बचने वाले का समर्थन करेगा। उन्होंने कहाकि कोई भी केमिस्ट नशा नहीं करेगा। सभी सदस्यों ने पिछले दिनों केमिस्टों की दुकानों पर छापामारी करने की निंदा की। उन्होंने कहाकि जिस प्रकार का वातावरण उस समय बनाया गया उससे केमिस्टों में बिना कारण भय पैदा हो गया जबकि उस दौरान स्वास्थय विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा। जिलाध्यक्ष नंद लाल कांसल ने कहाकि केमिस्टों को जांच करवाने में एतराज नहीं तथा वह अधिकारियों को हर प्रकार का सहयोग देने को तैयार हैं। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अपील की कि वह अपना दवाईयों का सही रिकार्ड रखें। इस बैठक में एसेासिेयशन के चेयामैन प्रीतम सिंह विर्क, उपाध्यक्ष यश पाल गर्ग, सुरेश तायल, केशियर सोम बांसल, हरमेल सिंह, गुरविंदर बख्शी, हनी कुमार, अशोक कुमार व अन्य भी उपस्थित थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे