ऑस्ट्रिया में मेडल जीतने वाले स्टूडेंट्स का किया जोरदार स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 मार्च 2017, 3:01 PM (IST)

अमृतसर। ऑस्ट्रिया में हुए वल्र्ड विंटर स्पेशल ओलंपिक्स में पिंगलवाड़ा के तीन स्टूडेंट ने भाग लिया था, जिसमे दो स्टूडेंट ने गोल्ड और एक ने ब्राउन मेडल जीत कर पिंगलवाडे का नाम रोशन किया है। इन स्टूडेंटस का मंगलवार को अमृतसर स्थित पिंगलवाडा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वल्र्ड विंटर स्पेशल ओलंपिक्स में 20 साल के राजिंदर राजू ने गोल्ड मेडल और 18 साल की पूनम ने ब्राउन मैडल जीता।
इन स्टूडेंट की ओलंपिक्स में जीत के बाद पिंगलवाड़ा की मुख्य सेवादार बीबी इंदरजीत भी काफी खुश है हैं। उनका कहना है कि पिंगलवाड़े के बच्चो ने मेडल जीत का उनका सिर फक्र से ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन बच्चो के लिए स्पेशल स्कूल, ट्रेनिंग, और कोच की व्यवस्था करनी चाहिए तथा सरकार की ओर से इन बच्चों को इनाम दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया में कुल 74 मेडल बच्चों की ओर से जीते गए हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे