इंदौर मेयर ने PM मोदी और CM शिवराज की फोटो पर चढा दी माला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 मार्च 2017, 11:29 AM (IST)

इंदौर। इंदौर की महिला मेयर मालिनी गौड ने पीएम मोदी और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों पर माला चढाकर उनको जीते जी दिवंगत बना दिया। दरअसल इंदौर महापौर मालिनी गौड सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुुंची थी। वहां उन्होनें सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों पर फूलों की माला चढा दी।

पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह की तस्वीरों पर चढी फूल मालाओं की फोटो वायरल हो गई। इस पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि जिस किसी ने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर माला चढाई है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

महापौर पर सवाल उठाते हुए उन्होनें कहा कि इतनी बड़ी चूक महापौर से कैसे हो गई। ज्ञातव्य है कि महापौर मालिनी गौड खुद बीजेपी की सदस्य है।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पहले कलाम की फोटो पर चढा दी थी माला:
यह पहला मामला नहीं है जब जीते जी किसी नेता की तस्वीर पर माला चढा दी गई हो। इससे पहले झारखंड की शिक्षा मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माला चढा दी थी, उस वक्त अब्दुल कलाम जीवित थे। ऐसे ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माला चढ़ाने की बात भी सामने आ चुकी है।

यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’