सिने इतिहास की दो बडी फिल्में, लागत 700 करोड, कमाई 1400 करोड!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 मार्च 2017, 3:43 PM (IST)

भारतीय सिने इतिहास में कई फिल्में हैं जिन्होंने प्रदर्शन के बाद स्वयं को इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया है। फिर चाहे उन्हें सफलता को लेकर दर्ज किया हो या फिर असफलता को लेकर। वर्तमान समय में सिने इतिहास के पन्नों में दो ऐसी फिल्मों का जिक्र हो रहा है जो प्रदर्शित नहीं हुई है, उससे पहले ही उन्होंने इतिहास लिख डाला है। यह दो फिल्में अपनी तकनीकी श्रेष्ठता के साथ-साथ अपने भिन्न कथानकों को लेकर इन दिनों बेहद चर्चा में हैं। दोनों फिल्मों का बजट बहुत बडा है। कैनवास भी बहुत बडा है और फिल्मांकन की तो बात ही कुछ और है। यह दोनों फिल्में दक्षिण भारतीय भाषाओं की हैं जिन्हें हिन्दी में भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह दो फिल्में हैं निर्देशक एस.एस. राजामौली की बाहुबली-2 और निर्देशक शंकर की 2.0। बॅाक्स ऑफिस पर अपने ब्लॉकबस्टर कमाई के पहले इन दोनों फिल्मों ने स्वयं को भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में शामिल करवा लिया है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाहुबली-2 ने अपने पहले भाग की कामयाबी से स्वयं को इस श्रेणी में ला दिया है। बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड से ज्यादा की कमाई की थी। यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसके हिन्दी डब वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड की शानदार कमाई की थी। साउथ की किसी भी फिल्म के डब वर्जन ने ऐसी कामयाबी प्राप्त नहीं की है। यहां तक कि रजनीकांत की फिल्म रोबोट और कबाली भी यह कारनामा दिखाने में असफल रही। वहीं 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार के तालमेल ने इस फिल्म को सिनेमा के लिहाज से मस्ट वॅाच फिल्मों में शामिल कर दिया है। यह कहने में कोई दोराय नहीं है कि एक तरफ बाकी भाषाओं की फिल्में और दूसरी तरफ 2.0 और बाहुबली 2 है।

जानें-आखिर क्यों मरना चाहती थी ये खूबसूरत सिंगर!

निर्देशक शंकर की साई-फाई फिल्म 2.0 का बजट 450 करोड रुपये है। इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के कई लुक नजर आएंगे। विशेष रूप से अक्षय कुमार, जो विलेन की भूमिका में हैं, 12 अलग-अलग लुक्स में दर्शकों को रोमांचित करते दिखेंगे। एक तरफ जहां इसका बजट 450 करोड है, वहीं दूसरी ओर बाहुबली का कुल बजट 450 करोड है, जिसमें इसके पहले भाग की कीमत 200 करोड रुपये शामिल है। इसलिए अब 2.0 भारत की पहली महा मेगा बजट फिल्म है। फिल्म की एक प्राइवेट चैनल के साथ डील हो गई है। यह प्राइवेट चैनल कोई और नहीं बल्कि जी नेटवर्क है। जी नेटवर्क ने इस फिल्म के तमिल, तेलुगु और हिंदी वर्जन के सैटेलाइट राइट्स खरीद लिए हैं। इसके लिए इस ग्रुप ने 110 करोड़ रुपए चुकाए हैं।

जब अजय TO आमिर ने किया FIRST किस!

रिपोट्र्स की मानें तो यह किसी रीजनल फिल्म के सैटेलाइट राइट्स के लिए दी गई सबसे ज्यादा रकम है। यह फिल्म 450 करोड़ के मेगाबजट के साथ बनी है। लाइका प्रोडक्शन्स के क्रिएटिव हेड राजू महालिंगम ने जी नेटवर्क के साथ अपनी पार्टनरशिप की खबर की पुष्टि की लेकिन उन्होंने इस डील की दूसरे डिटेल्स का खुलासा नहीं किया। 2.0 भारत की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है साथ ही एशिया का दूसरी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। रजनीकांत स्टारर यह फिल्म 2 डी और 3डी में रिलीज होगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसकी 3डी बाकी 3डी फिल्म से बेहद यूनीक होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशक शंकर इसके और सीक्वल की योजना पहले से ही बना चुके हैं अर्थात् 2.0 के बाद 3.0, 4.0, 5.0 के भी बनने की संभावना है। इस फिल्म का कुल बजट तकरीबन 450 करोड़ के बताया जा रहा है। इसकी वजह इस फिल्म का हाई स्तर का वीएफएक्स का काम है। साथ ही प्रमोशन के लिए ही इस फिल्म पर 40 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई है।

B Special: 23 की उम्र में खुला किस्मत का ताला, अनिल कपूर की वजह से बदला नाम

एस.एस. राजामौली अपनी फिल्म को विश्व भर में 8500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित करने जा रहे हैं। इनमें भारत के 6500 स्क्रीन्स शामिल हैं। राजामौली ने अपनी फिल्म को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है। उन्होंने इसके क्लाईमैक्स को फिल्माने में ही 30 करोड का बजट खर्च कर दिया था। इस फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों की आंखें खुली कर देगा। क्लाईमैक्स बाहुबली के पहले पार्ट से अधिक विशाल दिखाई देगा। वहीं राजामौली ने इसके एक्शन दृश्यों पर भी 30 करोड का खर्च किया है। इससे ही इस बात का अंदाजा हो जाता है कि फिल्म के बाकी के एक्शन सीन का फिल्मांकन किस स्तर का होगा। इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक 10 करोड से ज्यादा बार देखा जा चुका है, यह सिनेमा इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी फिल्म के ट्रेलर को इतनी ज्यादा बार देखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 78 करोड रुपये में बेचे गए हैं। 78 करोड़ रुपये में से हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं, जबकि मलयालम, तमिल और तेलुगु वर्जन के राइट्स 28 करोड में बिके हैं।

रेखा और अफेयर्स, क्यों किया था पति ने सुसाइड!

इन दोनों फिल्मों की कमाई को लेकर बॉक्स ऑफिस अभी से चकाचौंध हो रहा है। हालांकि दोनों के प्रदर्शन के मध्य में 6 माह का अंतराल है। बाहुबली-2 जहां 28 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है, वहीं निर्देशक शंकर की साई फाई 2.0 इस वर्ष दीवाली के मध्य प्रदर्शित होगी। इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन के बीच में कई और फिल्मों का प्रदर्शन होगा लेकिन उन फिल्मों की कमाई इतनी नहीं होगी जितनी की इन दोनों फिल्मों की। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि 700 करोड की लागत से बन रही यह दोनों फिल्में वैश्विक स्तर पर लागत का दोगुना अर्थात् 1400 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त करेंगी। यदि ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से सिनेमा इतिहास में इनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेल वर्जन!