हज यात्रियों को हिन्दू भाईयों ने दी भावभीनी विदाई, साम्प्रदायिक सौहार्द से खिल उठा माहौल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 मार्च 2017, 11:48 AM (IST)

बीकानेर। साम्प्रदायिक सौहार्द का खूबसूरत नजारा उस समय साकार हो उठा जब हज पर जाने वाले अकीदतमंदों को हिन्दू भाईयों ने भावभीनी विदाई देकर यात्रा के लिए रवाना किया। सिविल लाइन्स स्थित वृद्धजन भ्रमण पथ पर सैर के लिए आने वाले हिन्दू और मुस्लिम बुजुर्गों ने हज यात्रा पर जाने वाले दोस्तों को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। भ्रमण पथ पर रोज़ाना आने वाले इन बुज़ुर्गों का कहना है की महान व्यक्ति और पवित्र स्थान किसी दायरे में बंधे नहीं होते बल्कि पूरी मानव जाति का हक़ उन पर होता है। इसलिए वे भी अपने मुस्लिम भाइयों की ख़ुशी में शामिल होकर अपने आपको कृतार्थ कर रहे हैं।
बीकानेर के रहने वाले मुहम्मद नौमान अंसारी और उनकी बेगम खुर्शीदा अंसारी इस वर्ष हज की पवित्र यात्रा पर जा रहे हैं। लगातार पांच सालों तक आवेदन करने के बाद इस साल उनका नंबर आया है। इसलिए वे दोनों तो खुश हैं ही मगर उनके दोस्तों की खुशी भी कम नहीं है। अपनी इसी ख़ुशी का इज़हार करने के लिए प्रसिद्ध चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. सैयद मुनव्वर अली ज़ैदी और उनकी बेगम सैयदा किश्वर ज़ैदी, राधा और उनके पति खरखोदिया, सुधा ग्रोवर, राज मोहला और उनके पति प्रोफेसर मोहला, सेवानिवृत नर्सिंग अधीक्षक गोवर्धन सोलंकी और उनकी पत्नी बुलबुल सोलंकी, जसोदा कुम्हार, डॉ. अज़ीज़ अहमद सुलेमानी उनकी पत्नी रजिय़ा सुलेमानी सहित अनेक लोगों ने इस मौक़े पर हज यात्रियों को मुबारकबाद देरकर खुशी का इजहार करते हुए यात्रा के लिए विदा किया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे