तमीम इकबाल ने यूं बनाया छठा सबसे बड़ा स्कोर, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 मार्च 2017, 5:14 PM (IST)

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने रणगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में मेजबान श्रीलंका को 90 रन से हरा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे। तमीम ने 142 गेंदों पर 15 चौकों व एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए।

यह वनडे में बांग्लादेश की ओर से संयुक्त रूप से छठा सबसे बड़ा स्कोर और कुल 38वां शतक है। 28 वर्षीय तमीम के 163 वनडे में 33.00 के औसत व 78.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 5247 रन हो गए हैं। तमीम 34 अर्धशतक और आठ शतक लगा चुके हैं।

आईए अब नजर डालें वनडे में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की 9 और सबसे बड़ी पारियों पर :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तमीम इकबाल

कब : 16 अगस्त 2009
कहां : बुलावायो
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : 154 रन, 138 गेंद, 7 चौके, 6 छक्के
नतीजा : बांग्लादेश 13 गेंद पहले 4 विकेट से जीता


टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

शाकिब अल हसन

कब : 28 फरवरी 2007
कहां : सेंट जोंस
विरुद्ध : कनाडा
पारी का विवरण : नाबाद 134 रन
नतीजा : बांग्लादेश 13 रन से जीता


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10

तमीम इकबाल

कब : 17 अप्रेल 2015
कहां : ढाका
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 132 रन, 135 गेंद, 15 चौके, 3 छक्के
नतीजा : बांग्लादेश 79 रन से जीता


डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो

तमीम इकबाल

कब : 22 मार्च 2008
कहां : ढाका
विरुद्ध : आयरलैंड
पारी का विवरण : 129 रन, 136 गेंद, 15 चौके, 1 छक्का
नतीजा : बांग्लादेश 79 रन से जीता


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10

महमूदुल्ला

कब : 13 मार्च 2015
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 128 रन, 123 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 7 गेंद पहले 3 विकेट से जीता


घरेलू मैदानों पर अश्विन से ऐसे आगे हैं रवींद्र जडेजा, देखें टॉप-10

सौम्य सरकार

कब : 22 अप्रेल 2015
कहां : ढाका
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : नाबाद 127 रन, 110 गेंद, 13 चौके, 6 छक्के
नतीजा : बांग्लादेश 63 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


कोहली चाहेंगे सुधार, ये हैं भारतीय कप्तानों के 10 सबसे खराब प्रदर्शन

तमीम इकबाल

कब : 28 फरवरी 2010
कहां : ढाका
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 125 रन, 120 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 24 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10

शहरयार नफीस

कब : 13 अक्टूबर 2006
कहां : जयपुर
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : नाबाद 123 रन
नतीजा : बांग्लादेश 101 रन से जीता


टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

अनामुल हक

कब : 2 दिसंबर 2012
कहां : खुलना
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 120 रन, 145 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के
नतीजा : बांग्लादेश 160 रन से जीता

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने