बठिंडा-अमृतसर हाईवे: दुकानदारों ने जाम लगाया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 मार्च 2017, 9:41 PM (IST)

बठिंडा। बठिंडा-अमृतसर हाईवे सडक़ मार्ग पर रविवार को कई दुकानदारों ने जाम लगा दिया। उनका कहना था कि सड़क बनाने के दौरान उनकी दुकान के सामने मिट्‌टी पटक दी गई, जिससे उनकी दुकानों के शटर नहीं खुल रहे।

जानकारी अनुसार बठिंडा के रोजगार्डन के सामने वाली दिशा में रोजगार्डन चौक से सरहिंद नहर तक सर्विस रोड बननी है जिसके लिये ठेकेदार द्वारा सडक़ तैयार करवाने के लिये वहां मिट्टी डाली जा रही है। इससे गोनियाना रोड पर सडक़ किनारे बनी दुकानों के शटर खोलने में अड़चन आ रही है। इस कारण दुकानदारों ने इस पर रोष जताते हुये हाईवे पर रोजगार्डन चौक के पास सडक़ जाम कर दी।

इस अवसर पर दुकानदार बलजीत सिंह, अजय गर्ग, संजीव गर्ग, सतीश सिंगला , राजीव सिडाना, मनीष गर्ग, रिंकू सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे। इन दुकानदारों का कहना था कि सडक़ पर पुल बन रहा है जिस कारण पहले ही दो माह से उनका काराबोर प्रभावित हुया है। अब दुकानों के आगे मिट्टी डालने से उनके दुकानों के शटर भी नहीं खुल रहे। जाम को देखते हुये थाना थर्मल व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों की ठेकेदार से बात करवाई जिसके बाद ठेकेदार ने सडक़ पर और मिट्टी डालने का काम रोक दिया। इसके बाद दुकानदारों ने जाम हटाया। लगभग एक घंटे तक लगाये इस जाम से बठिंडा-गोनियाना, बठिंडा-मलोट रोड का यातयात प्रभावित हुया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे