पंजाब होटल उद्योग कोमा में - प्रधान सतीश अरोड़ा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 मार्च 2017, 9:24 PM (IST)

बठिंडा। पंजाब होटल उद्योग कोमा में है और इसे तुरंत इलाज की जरूरत है। यदि जल्द ही इसका इलाज नहीं किया गया तो आने वाले समय में पंजाब होटल उद्योग समाप्ति की ओर चला जाएगा। ये कहना है पंजाब होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अरोड़ा का। वे बठिंडा में होटल व्यवसायियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में बठिंडा के अतिरिक्त मानसा, अबोहर, संगरूर, मुक्तसर, अमृतसर, राजपुरा, फजिल्का, पटियाला और अन्य शहरों से आए सदस्यों ने भाग लिया। सतीश अरोड़ा ने कहा कि पिछले काफी समय से होटल उद्योग पर संकट छाया हुआ है और नोटबंदी के कारण उन्हें और भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने जीएसटी लागू कर होटलों पर 18 प्रतिशत टेक्स लागने का प्रावधान करने पर कहा कि वे पहले ही 21 फीसदी टेक्स दे रहे हैं। ऐसे में तीन फीसदी टेक्स कम करने से उन्हें किसी तरह का लाभ नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मलेशिया और श्रीलंका में होटल इंडस्ट्री पर 6 प्रतिशत, जापान में 5 प्रतिशत, थाईलैंड में 7 प्रतिशत टैक्स, हांगकांग में होटल और पर्यटन पर टेक्स नहीं होने की बात कही। लेकिन भारत में बढ़ रहे टेक्स को लेकर उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे