मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचीं गार्बिने मुगुरुजा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 मार्च 2017, 5:48 PM (IST)

मियामी। स्पेन की युवा प्रतिभाशाली महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने मियामी ओपन में एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर के मुकाबले में मुगुरुजा ने अमेरिका की क्रिस्टिना मैक्हेल को 0-6, 7-6(8-6), 6-4 से मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। विश्व की नंबर छह खिलाड़ी ने अपनी खराब शुरुआत को पीछे छोड़ा और जीत हासिल की। यह मुकाबला गुरुवार रात को खेला जा रहा था, लेकिन मुगुरुजा जब 6-0, 3-2 से पीछे चल रही थीं, तभी बारिश ने मैच रद्द करा दिया जो शुक्रवार को पूरा हुआ।

शुक्रवार को महिला एकल के एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की टेलर टाउनसेंड ने 25वीं वरीयता प्राप्त इटली की रॉबर्टा विंची को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। पिछले सप्ताह इंडियन वेल्स में उपविजेता रहीं रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने लक्जमबर्ग की मैंडी मिनेला को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी। महिला एकल में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला।

रूस की एलेना वेसनिना को 594वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया की अजला टोमजानोविक के हाथों 3-6, 6-4, 7-5 से हार झेलनी पड़ी। वेसनिना ने हाल ही में इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया था। सिमोना हालेप ने कड़े मुकाबले में जापान की नाओमी ओसाका को 6-4, 2-6, 6-3 से मात दी।

राफेल नडाल ने डुडी सेला को हराया


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने मियामी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने दूसरे दौर में इजरायल के डुडी सेला को मात दी। नडाल ने सेला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। नडाल ने पहला सेट 35 मिनट में अपने नाम किया। इस सेट के चौथे गेम में नडाल ने सेला की सर्विस को तोड़ा।

उन्होंने दूसरे सेट में 3-2 से पिछडऩे के बाद दो ब्रेक प्वाइंट बचाए। नडाल चार बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन वह एक भी बार इस टूर्नामेंट को जीत नहीं पाए हैं। इस टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में जापान के निशिकोरी ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-4, 6-3 से मात दी। कनाडा के मिलोस राओनिक ने विक्टर ट्रोइस्की को 6-3, 7-5 से मात दी।

(IANS)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10