अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की ली शपथ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 मार्च 2017, 1:21 PM (IST)


बदायूं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत देश को स्वच्छ बनाने हेतु हर सप्ताह दो घण्टे अर्थात वर्ष में सौ घण्टे श्रमदान करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अच्छे लाल सिंह यादव ने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह गांव-गांव एवं गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करें।


शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सीडीओ ने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ स्वच्छता की शपथ ली कि हम न गन्दगी करेंगे तथा न किसी को करने देंगे। सबसे पहले अपने परिवार, मोहल्ले, गांव एवं कार्यस्थल से स्वच्छता की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें केवल राजनैतिक आज़ादी ही नहीं बल्कि स्वच्छ एवं विकसित देश की भी कल्पना भी की गई थी। उन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर भारत को आज़ाद कराया तो अब प्रत्येक देशवासी का भी कर्तव्य है कि वह देश की स्वच्छता में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों द्वारा स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया एक-एक कदम भारत को स्वच्छ बनाने में मददगार साबित होगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शपथ कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त हवलदार यादव, नगर मजिस्ट्रेट श्रीराम यादव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशोक कुमार यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत के अभियन्ता संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

...जब फूट-फूटकर रोए थे योगी, वीडियो हुआ वायरल