भारत को बडा झटका, चौथे और अंतिम टेस्ट से बाहर हुए कोहली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 मार्च 2017, 08:55 AM (IST)

धर्मशाला। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथ और अंतिम टेस्ट आज धर्मशाला में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बडा झटका लगा है। कंधे की चोट के कारण विराट कोहली यह अंतिम मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। धर्मशाला की पिच भी ऑस्ट्रेलिया के अनुकूल हो सकती है, क्योंकि यहां पहले 2 दिन तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है और साथ ही धर्मशाला की हवा में गेंद थोड़ी स्विंग भी करेगी।


आपको बता दें कि रांची टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। पिछले दो दिनों से भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेलने को लेकर संदेह बरकरार था।

भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। विराट कोहली की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार को लिया गया है।

आपको बता दें कि विराट को रांची टेस्ट के दौरान कंधे पर चोट लगी थी। भारतीय कप्तान ने बीते दिन धर्मशाला में नेट अभ्यास नहीं किया ताकि वह कंधे को आराम दे सकें।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कल कहा था कि वह अभी शत-प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के करीब नहीं पहुंचे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से यहां शुरु होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय उनके कंधे की चोट बढ़ सकती है। लेकिन आज सुबह मीडिया में खबरें आई भारतीय टीम को बडा झटका लगा है कि निर्णायक मुकाबले में कोहली नहीं खेल पाएंगे।

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10