जेल जाने के डर से परिजनों के गले लग फूट-फूट कर रो पड़ा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 मार्च 2017, 4:07 PM (IST)

श्रीगंगानगर। घड़साना में बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ड्यूटी पर भेजने की एवज में रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को कम्पनी कमाण्डर वीरसिंह गिल को एसीबी न्यायालय में पेश किया। सेशन न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम श्रीगंगानगर ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी कम्पनी कमाण्डर को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने का फैसला दिया तो आरोपी बाहर आकर अपने परिजनों के गले लगकर रोने लगा। ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र ढिडारिया ने बताया कि न्यायालय ने 7 अप्रेल तक जेल भेजते हुए अगली सुनवाई सात अप्रैल को रखी है। उन्होंने बताया की कुछ और जवानों ने भी शिकायत की है, जिसमें जांच की जाएगी की रिश्वत की राशि ऊपर किस-किस अधिकारी तक पहुचती थी। कम्पनी कमाण्डर वीरसिंह गिल छतरगढ़ में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के मामले में पहले भी निलम्बित रह चुका है। वह घड़साना में प्लाटून कमाण्डर के पद पर कई साल से कार्यरत है। इसके बाद उसने किसी तरह कम्पनी कमाण्डर का पद हांसिल कर लिया। वह मूलरूप से घड़साना के गांव पांच एमएलडी का रहने वाला है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे