बैठक में की जीएसटी से सम्बन्धित चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 मार्च 2017, 1:43 PM (IST)

बठिंडा। जीएसटी अधीन पंजीकरण सम्बंधी केन्द्रीय उत्पाद तथा सेवाकर विभाग मंडल बठिंडा की ओर से स्थानीय मॉडल टाउन फेज-2 स्थित कार्यालय में सहायक आयुक्त डॉ. सुखमणी संघा ने उद्योगों के प्रनिधियों के तथा सेवाकर दाताओं के साथ बैठक की। इसमें डॉ. संघा ने कहा कि 1 जुलाई 2017 से जीएसटी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरो पर हैं। उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क व सेवा करदाता अपना जीएसटी खाता 31 मार्च 2017 तक एक्टिवेट जरूर करवा लें। इसके लिए करदाता विभाग की वेबसाइट एसीईएस.जीओवी.आईएन पर लॉग इन करके उस पर दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार जीएसटी में तब्दील कर सकते हैं। अगर करदाता को कोई परेशानी आती है तो वह विभाग के सेवा केन्द्र में आकर किसी भी अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई करदाता समय पर अपनी जीएसटी का पंजीकरण नहीं करवाता तो बाद में उसे कठिनाई आ सकती है। इस अवसर पर अध्ीाक्षक राम लाल लद्धड़, एसके शर्मा, बलवीर सिंह, जीएस सिद्धू, इंस्पैक्टर अजय स्याल, नागेश शर्मा, अंकुश गोयल, सुमित बांसल, साजन गर्ग के अलावा विभिन्न उद्योगोंके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे