वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, मेहदी नया चेहरा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 मार्च 2017, 6:32 PM (IST)

ढाका। श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए गुरुवार को बांग्लादेश टीम की घोषणा कर दी गई। इस टीम में 19 वर्षीय ऑफ स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन को पहली बार जगह मिली है और वे शनिवार को अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय प्रारूप में पदार्पण कर सकते हैं। बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम में शामिल हुए मेहदी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लिए थे।

उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले गए सात टेस्ट मैचों में 31.80 की औसत से 35 विकेट लिए हैं। वहीं 27 मार्च से शुरू हो रहे इमर्जिंग टीम एशिया कप-2017 के लिए बांग्लादेश टीम में मेहदी की जगह ऑफ ब्रेक गेंदबाज नईम हसन को जगह दी गई है। इसी वर्ष बांग्लादेश की नेशनल क्रिकेट लीग में पदार्पण करने वाले नईम बांग्लादेश क्रिकेट लीग और बांग्लादेश अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

टीम : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कायेस, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, मुसद्देक हुसैन, मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, शुभाशीष रॉय, संजमुल इस्लाम, शुवगता होम, नुरूल हसन और मेहदी हसन मिराज।

स्कॉटलैंड का दौरा करेगी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हरारे। पिछले महीने अफगानिस्तान की मेजबानी करने वाली जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम आने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र में जून में स्कॉटलैंड का दौरा करेगी। जिम्बाब्वे की टीम, स्कॉटलैंड के साथ दो एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी। श्रृंखला के दो मैच 15 और 17 जून को खेले जाएंगे। इससे पहले यह दोनों टीमें पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में ही आमने-सामने हुई थीं।

इस मैच में जिम्बाब्वे ने 11 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच आज तक यही एक मैच हुआ है। क्रिकेट स्कॉटलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम केनन ने कहा, हम पिछले 18 महीनों से पूर्ण सदस्यता प्राप्त देशों के साथ श्रृंखला आयोजित कराने की कोशिश कर रहे थे। मैं खुश हूं कि हमें इसमें सफलता हासिल हुई है।

उन्होंने कहा, हमारी टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने विजयी प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। जिम्बाब्वे को जून में श्रीलंका का दौरा भी करना है। 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में मेजबान देश और आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष सात देश सीधे क्वालीफाई करेंगे। ऐसे में यह मैच जिम्बाब्वे को अपनी स्थिति बेहतर करने का मौैका देंगे जो इस समय 11वें स्थान पर है।

(IANS)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10