पीएसईबी का दसवीं का पेपर लीक होने से मचा हड़कंप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 मार्च 2017, 9:55 PM (IST)

बठिंडा। बठिंडा के स्पोर्ट्स स्कूल घुद्दा में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का हिंदी का पेपर लीक होने के बाद हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी बठिंडा ने इस कांड की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्कूल में दसवीं कक्षा का हिंदी का पेपर था। किसी ने पेपर की फोटो खींच कर व्हाट्स एप ग्रुप में डाल दी, जिससे पेपर वायरल हो गया। इस बात का पता जब शिक्षा अधिकारियों को चला तो जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी खुशबीर सिंह ने इस घटना की जांच शुरू कर दी। स्पोर्ट्स स्कूल प्रिंसीपल भूपिन्द्र सिंह के अनुसार उन्हें सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी कार्यालय से फोन आया कि दसवीं का हिंदी का पेपर फोटो खींच कर व्हाट्स एप ग्रुप में डाल दिया। प्रिंसीपल के अनुसार जब जांच की गई तो पता चला कि जिस मोबाइल फोन से फोटो खींच कर डाली गई है, वह उनके स्कूल के ही पीटी अध्यापक पुष्पींदरपाल सिंह का है। उन्होंने बताया कि उक्त अध्यापक कल से दो दिन की छुट्टी पर था और जब उनका नंबर मिलाया तो वह बंद था। इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी खुशबीर सिंह ने सम्पर्क करने पर बताया कि पुष्पींदर पाल सिंह स्पोर्ट्स स्कूल घुद्दा में डेपूटेशन पर था, जिसे वापिस बठिंडा के परसारमा नगर स्कूल में ही भेज दिया गया है। काफी मशक्कत के बाद स्कूल वालों ने पुष्पींदर पाल सिंह से सम्पर्क किया, जिसके बाद उसने स्कूल आकर अपने मोबाइल के गुम होने के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। उसने पुलिस में लिखवाई एफआईआर भी अपने अधिकारियों को दिखाई। विभाग ने हिंदी का पेपर ले लिया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे