चतुर्वेदी ने मातृ-शिशु केंद्र व किशोर गृह में देखी व्यवस्थाएं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 मार्च 2017, 9:40 PM (IST)

सिरोही। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी बुधवार को जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर मातृ-शिशु केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का भी निरीक्षण किया।

चतुर्वेदी ने मातृ-शिशु केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कहा कि कभी-कभी रोना भी जिंदगी के लिए आवश्यक है। उन्होंने शिशु गृह के निरीक्षण के वक्त वहां उपस्थित चिकित्साधिकारियों को नवजात शिशुओं की देखरेख व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेकर निर्देश दिए।






अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चतुर्वेदी ने शिवगंज रोड स्थित राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मनन चतुर्वेदी ने यहां विधि से संघर्षरत (बाल अपचारी) बच्चों से स्नेहपूर्वक बात कर उनकी मानसिकता जानी और समाज की मुख्यधारा में जुडऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह से मुलाकात कर बच्चों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।


यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह