धर्मशाला में विराट-वार्नर के खामोश बल्लों के बोलने का इंतजार, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 मार्च 2017, 3:11 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है। फिलहाल दोनों 1-1 की बराबरी पर है। पुणे में खेला गया पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन और बेंगलुरू में हुआ दूसरा टेस्ट भारत ने 75 रन से जीता था। रांची में आयोजित तीसरा टेस्ट ड्रा रहा। अब 25 मार्च से धर्मशाला में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

खास बात ये है कि दोनों टीमों के प्रमुख बल्लेबाज 28 साल के विराट कोहली और 30 वर्षीय डेविड वार्नर पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। कोहली ने पांच पारियों में सिर्फ 46 रन बनाए हैं। वे पुणे में 0 व 13, बेंगलुरू में 12 व 15 और रांची में 6 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे। कोहली रांची में फील्डिंग के दौरान कंधा भी चोटिल करा बैठे थे।

हालांकि टीम इंडिया और फैंस के लिए यह राहत की बात है कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है। दूसरी ओर, वार्नर भी अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। वार्नर ने छह पारियों में 131 रन जुटाए हैं। वार्नर पुणे में 38 व 10, बेंगलुरू में 33 व 17 और रांची में 19 व 14 रन बनाकर आउट हुए थे।

कोहली और वार्नर दोनों ही मैच का नक्शा बदलने में सक्षम हैं और दोनों की टीमें चाहेंगी कि वे धर्मशाला में सीरीज जीत पर मुहर लगाएं। कोहली अब तक 57 टेस्ट में 49.41 के औसत से 14 अर्धशतक व 16 शतक की बदौलत 4497 रन बना चुके हैं। वार्नर के खाते में 63 टेस्ट में 47.71 के औसत से 23 अर्धशतक व 18 शतक की मदद से 5392 रन हैं।

अब हम देखेंगे विराट कोहली और डेविड वार्नर के टेस्ट करिअर की 5-5 बड़ी पारियां :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली

टेस्ट कब से शुरू : 8 दिसंबर 2016
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 235 रन, 340 गेंद, 25 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत पारी और 36 रन से जीता


देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

विराट कोहली

टेस्ट कब से शुरू : 9 अक्टूबर 2016
कहां : इंदौर
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 211 रन, 366 गेंद, 20 चौके
नतीजा : भारत 321 रन से जीता


डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो

विराट कोहली

टेस्ट कब से शुरू : 9 फरवरी 2017
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : 204 रन, 246 गेंद, 24 चौके
नतीजा : भारत 208 रन से जीता


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10

विराट कोहली

टेस्ट कब से शुरू : 21 जुलाई 2016
कहां : नॉर्थ साउंड
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 200 रन, 283 गेंद, 24 चौके
नतीजा : भारत पारी और 92 रन से जीता


T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद

विराट कोहली

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 2014
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 169 रन, 272 गेंद, 18 चौके
नतीजा : ड्रा


T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद

डेविड वार्नर

टेस्ट कब से शुरू : 13 नवंबर 2015
कहां : पर्थ
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 253 रन, 285 गेंद, 24 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा


टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

डेविड वार्नर

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 2012
कहां : पर्थ
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 180 रन, 159 गेंद, 20 चौके, 5 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी और 37 रन से जीता


देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

डेविड वार्नर

टेस्ट कब से शुरू : 5 नवंबर 2015
कहां : ब्रिसबेन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 163 रन, 224 गेंद, 19 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 208 रन से जीता


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

डेविड वार्नर

टेस्ट कब से शुरू : 1 मार्च 2014
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 145 रन, 163 गेंद, 19 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 245 रन से जीता


देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

डेविड वार्नर

टेस्ट कब से शुरू : 9 दिसंबर 2014
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 145 रन, 163 गेंद, 19 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीता

डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो