मो.शमी हत्याकांड: CM योगी के आदेश पर हत्यारों की तलाश में लगी पांच टीमे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 6:35 PM (IST)

इलाहाबाद। लखनऊ में डीजीपी जावीद अहमद से मंत्रणा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मो. शमी हत्याकांड पर कार्रवाई की जानकारी तलब की। सीएम ने मामले में तेजी से कार्रवाई का निर्देश दिया तो रातो रात पुलिस के आलाधिकारियों की पांच टीमें गठित कर जांच में लगा दी गई। हत्यारोपियों के ठिकाने पर ताबड़तोड़ दबिश का दौर जारी है। हालांकि आरोपियों के बारे में कहा जा रहा है कि वह लखनऊ में कैबिनेट में शपथ ग्रहण का हिस्सा बनने के बाद इलाहाबाद नहीं लौटे।

ये टीम कर रही जांच
क्राइम ब्रांच के साथ एसएसपी शलभ माथुर खुद टीम बनाकर अलग से जांच कर रहे हैं। जबकि एसएसपी ने एक सर्विलांस की एक टीम बनाई है। जो आरोपियों की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने में जुटा है। एक टीम एसपी यमुना पार व दूसरी टीम एसपी गंगापार के नेतृत्व में बनाई गई है। इसके अलावा एसटीएफ और मऊआइमा थाने की एक संयुक्त टीम भी मामले की पड़ताल में जुटी है।

सीएम का आदेश कानून व्यवस्था बनाओ

सूबे के डीजीपी इस मामले में दो बार सीएम के समक्ष तलब हो चुके हैं। सीएम ने मामले में जांच की प्रगति रिपोर्ट के साथ साफ कहा हैं कि किसी भी दशा में कानून व्यवस्था बनाओ। वहीं कल शाम मों शमी सुपुर्दे खाक हुये। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिये हजारों लोग शामिल हुये।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


मामले पर एक नजर
मऊआइमा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व हिस्ट्रीशीटर के साथ पुलिस इनामी रहे मो. शमी की उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में भाजपा के मऊआइमा ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्य व जिला पंचायत सदस्य पति अभिषेक यादव, जाबिर अली पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मुद्दे पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से वार्ता करते हुये कार्यवाई का आदेश दिया है।

क्या है नाथ परंपरा, गोरखपुर मंदिर और महंतों का इतिहास?