फ्जयून डांस अकादमी नेरचौक के कलाकारों ने बांधा समा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 5:49 PM (IST)

बिलासपुर। राज्यस्तरीय नलवाडी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में जहां स्थानीय कलाकारों ने अपने गीतों के द्वारा समां बांधा, वहीं पर लोक गायक ठाकुर दास राठी दर्शकों को इतना अधिक प्रभावित नहीं कर पाए। मंडी से आए फ्जयून डांस अकादमी नेरचौक के कलाकारों ने इतना अधिक बेहतर नृत्य प्रस्तुत किया कि सभी दर्शक दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। युवा जादूगर सम्राट बादल ने भी दर्शकों पर अपनी कलाकारी की छाप छोड़ी। सीपीएस राजेश धर्माणी ने नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर संध्या का शुभारंभ किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मोनिका धर्माणी भी उपस्थित रहीं।

ठाकुर दास राठी ने गिनीज बुक में दर्ज प्राइड ऑफ कुल्लू का थीम सांग बेटी है अनमोल के साथ अपने कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने हवा लागी चंडीगढ़ा री हो, प्रोमिला तेरे गांव लागे मेले हिट गीत पेश किए लेकिन बिलासपुर में राठी वह जादू पेश नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने भाई री शाली, दे दे मोबाइल नंबर, नीली नीली अखिए काजलू लाए गीत पेश किए तो पंडाल में कुछ सीटियां जरुर बंजी। उन्होंने अपनी नई नाटी भी सुनाई जिसके बोल थे कदी बोलदी नो-नो कदी बोलदी यस। इसके साथ श्रीदेविए कोखे चाली तू, झुमके वाली मेरी झुमके वाली, नीरू चाली घूमदी, शालू रे क्वाटरा, हो सुमित्रा मिलदी ऐजे, ऐजे लारजी मोड़े हो नाटियां पेश की।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस संध्या मेें पहले चंडीगढ़ रफी नाइट की विजेता, वॉयस ऑफ हिमालय, हिमाचल की आवाज की विजेता, लिटिल चैंप व सारेगामापा फेम रही बिलासपुर की उभरती गायिका बड़ोआ गांव की श्रेया शर्मा ने गुटगुं गुटगुं गीत गाया और अपनी कलाकारी से दर्शकों को मंत्रमुगध कर दिया। इस संध्या में जिला प्रशासन ने स्थानीय कलाकारों को काफी मौका दिया था जिसमें वर्मा म्यूजिकल गु्रप नम्होल, सीता शर्मा बौह, हिम कला संगम दयोथ, कमल ठाकुर, राम नाटक क्लब धारटटोह, श्री जाल्पा माता सांस्कृतिक सामाजिक विकास समिति, पूजा कला मंच सरयाज सोलन, रूप लाल एंड पार्टी, लोक वाद्य एवं लोक कला संस्कृतिक मंच समिति बैहरन, रमेश म्यूजिकल ग्रुप घुमारवीं, श्याम भट्ट राजस्थान, बिलासपुर के रजत कुमार, मुनीष म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर, जगदीश ग्रुप जोगिंद्रनगर, वैशाली कला मंच पालमपुर, रोहित.अभिषेक ग्रुप बिलासपुर, प्रकाश चंद वर्मा बिलासपुर ने भी अपने गीत सुनाए।
इस संध्या में मांउंट कैलेवरी स्कूल बिलासपुर के कलाकारों ने महिला सशक्तिकरण पर रानी झांसी की झांकी व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके सहयोग को बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया। किस में कितना है दम व हिमाचल गौरव संगीत प्रतियोगिताओं के फाइनलिस्ट रह चुके बिलासपुर के रजत शर्मा ने भी सुरीली आवाज में लगी तुमसे मन की लगन, तेरे बिन नहीं जीणा मर जाणा ढोलना व जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा गीत पेश कर वाहवाही लूटी। बिलासपुर के रोहित व अभिषेक ने अखियां उड़ीक दियां दिल अवाजां मार दा व अज होणा दीदार माई दा भेंट को प्रस्तुत किया।

ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी