चेतेश्वर पुजारा से पहले इन 9 बल्लेबाजों ने लगाया था दोहरा शतक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 5:10 PM (IST)

नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में लगातार निखार आता जा रहा है। पुजारा गजब की एकाग्रता और संयम के साथ खेलते हैं, जिससे उन्हें आउट करना आसान नहीं होता है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया।

पुजारा ने 525 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों की मदद से 202 रन की पारी खेली। यह पुजारा के करिअर का तीसरा दोहरा शतक है। 29 वर्षीय पुजारा के अब 47 टेस्ट में 51.95 के औसत के साथ 3741 रन हो गए हैं। वर्ष 2010 में पहला टेस्ट खेलने वाले पुजारा 14 अर्धशतक और 11 शतक जमा चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे पुजारा से पहले टेस्ट में लगाए गए 9 दोहरे शतकों पर :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 9 फरवरी 2017
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : 204 रन, 246 गेंद, 24 चौके
नतीजा : भारत 208 रन से जीता


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

टेस्ट कब से शुरू : 12 जनवरी 2017
कहां : वेलिंगटन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 217 रन, 276 गेंद, 31 चौके
नतीजा : न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता


देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

अजहर अली (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 2016
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 205 रन, 364 गेंद, 20 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी और 18 रन से जीता


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

करुण नायर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 16 दिसंबर 2016
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : नाबाद 303 रन, 381 गेंद, 32 चौके, 4 छक्के
नतीजा : भारत पारी और 75 रन से जीता


देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

विराट कोहली (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 8 दिसंबर 2016
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 235 रन, 340 गेंद, 25 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत पारी और 36 रन से जीता


T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद

अजहर अली (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 13 अक्टूबर 2016
कहां : दुबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 302 रन, 469 गेंद, 23 चौके, 2 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 56 रन से जीता


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

विराट कोहली (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 8 अक्टूबर 2016
कहां : इंदौर
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 211 रन, 366 गेंद, 20 चौके
नतीजा : भारत 321 रन से जीता


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

यूनुस खान (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 11 अगस्त 2016
कहां : द ओवल
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 218 रन, 308 गेंद, 31 चौके, 4 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 10 विकेट से जीता


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

जोए रूट (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 22 जुलाई 2016
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 254 रन
नतीजा : इंग्लैंड 330 रन से जीता

T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद