बूचड़खानों के सील होते ही योगी की खिलाफत शुरू, इलाहाबाद में एआईएमआईएम का प्रदर्शन, 24 घंटे का अल्टीमेटम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 2:13 PM (IST)

इलाहाबाद में बंद हुये बूचड़खाना के विरोध में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया और आंदोलन की धमकी देते हुये स्लाटर हाउस खोलने के लिये 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।अमरीष मनीष शुक्ला ,इलाहाबाद। इलाहाबाद में दो बूचड़खानों (स्लाटर हाउस) को सील किये जाने के बाद राजनीति शुरू हो गई है । ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के लोगों ने शहर में प्रदर्शन करते हुये योगी के फैसले की निंदा की और 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि स्लाटर हाउस नहीं खोले गए तो आंदोलन किया जायेगा । फिलहाल सूबे में सबसे पहली कार्रवाई इलाहाबाद में होने के बाद यहां भगवा दल ने इसका स्वागत भी किया है।दो बूचड़खाने सील
मालूम हो कि रविवार की रात करेली के अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में पुलिस ने नगर निगम के साथ बूचड़खानों (स्लाटर हाउस) सील कर दिये थे । जिससे नाराज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक व प्रदर्शन कर इस कार्रवाई की निंदा करते हुये आक्रोश जताया। नगर निगम को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि स्लाटर हाउस नहीं खोले गए तो आंदोलन किया जाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने लगाई थी रोक
बता दे कि शहर में अटाला और कीडगंज के रामबाग में दो तथा नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में बूचड़खाने हैं। पिछले वर्ष ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर रोक लगा दी थी। कागज पर ये बंद भी हो गये थे। लेकिन हकीकत में हर रोज यहां सैकड़ों जानवर काटे जाते रहे हैं।रोजी रोटी का सवाल
एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद ने कहा कि स्लाटर हाउस से जुड़े लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ये लोग अब कहां जायेंगे। अगर 24 घंटे के भीतर सील नहीं हटाई गई तो आंदोलन किया जायेगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे