US ने मुस्लिम देशों की उड़ानों में लैपटॉप, टैबलेट पर लगाया बैन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 1:57 PM (IST)

वाशिंगटन। मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के आठ देशों से अमेरिका आने वाली कुछ उड़ानों में यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप और टैबलेट अपने साथ लेकर यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यह ताजा सुरक्षा प्रतिबंध लगाया है।

समाचार चैनल सीएनएन की मंगलवार को प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने आतंकवादी हमलों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यात्रियों को स्मार्टफोन से बड़े आकार के उपकरणों, जैसे आईपैड, किंडल और लैपटॉप हवाई जहाज में बैठने से पहले जमा कराने होंगे।

अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, दुबई और इस्तांबुल जैसे वैश्विक महत्व के हवाई अड्डों सहित करीब 10 हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली 50 से अधिक उड़ानें इस प्रतिबंध के दायरे में आएंगी। हालांकि यह प्रतिबंध चालक दल पर लागू नहीं होगा। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंध के दायरे में आने वाली उड़ानों को 96 घंटें के अंदर इसका पालन करने के लिए कहा गया है। प्रतिबंध का पालन न करने पर उन वायु सेवाओं की अमेरिका में संचालन की मान्यता रद्द की जा सकती है।

एसोसिएटेड प्रेस ने एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि यह नया सुरक्षा नियम मंगलवार को आधिकारिक रूप से लागू हो सकता है। यह प्रतबिंध अमेरिका के लिए लगातार उड़ान सेवा प्रदान करने वाले 10 अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों मिस्र के काहिरा, जॉर्डन के अम्मान, कुवैत के कुवैत सिटी, मोरक्को के कासाब्लांका, कतर के दोहा, सऊदी अरब के रियाद व जेद्दा, तुर्की के इस्तांबुल और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई व अबूधाबी पर लागू होगा। यात्रियों को लैपटॉप, टैबलेट, डिजिटल कैमरा और अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुओं को अपने साथ ले जाने से रोक दिया जाएगा। सिर्फ सेल फोन और अनुमोदित चिकित्सकीय उपकरणों को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। यह प्रतिबंध रॉयल जॉर्डन सहित विदेशी विमान सेवाओं पर ही लागू होगा। किसी भी अमेरिकी विमान कंपनी पर यह नियम लागू नहीं होगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

समाचार-पत्र वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए प्रतिबंध का खुलासा अमेरिकी प्रशासन की तरफ से नहीं, बल्कि सोमवार को अपराह्न में रॉयल जॉर्डन एयरलाइंस द्वारा सोमवार को किए गए ट्वीट से हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने शुरू में इस प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और कहा कि उचित समय पर इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस प्रतिबंध को लगाने की वजहों का अभी पता नहीं चल सका है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिकी सरकार कुछ हफ्तों पहले मिली धमकी के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही थी।

मोबाइल फोन पर बैन

इससे पहले भारत सरकार ने गैलेक्सी नोट 7 पर हवाई यात्रा के दौरान प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, सिंगापुर, कंटास और वर्जिम एयरलाइंस ने पहले से ही इस फोन को यात्रा के दौरान ले जाने पर रोक लगा रखी है। इसके अलावा अमेरिका ऑस्ट्रेलिया ने भी सैमसंग के इस मॉडल को फ्लाइट के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।

क्यों लगी रोक?

बैटरी चार्जिंग के दौरान इस फोन की बैटरी फटने व धमाकों की कई शिकायतें सामने आई हैं। सुरक्षा के चलते सैमसंग ने दुनियाभर में नोट 7 की बिक्री पर रोक भी लगा दी और 4 लाख से ज्यादा हैंडसेट्स को वापस मंगवा लिए। बैटरी फटने की घटनाओं के बाद सैमसंग कंपनी ने लोगों से आग्रह किया था कि जिन्होंने इस फोन को खरीदा है, वे जल्द ही इस फोन को स्टोर से बदलवा लें।

यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’