पालमपुर में शुरू होगी डायलासिस सुविधा: बुटेल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 12:54 PM (IST)

पालमपुर। विधानसभा अध्यक्ष, बृज बिहारी लाल बुटेल ने सोमवार को ग्राम पंचायत लाहला में 15 लाख रुपये से नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र और 12 लाख से ग्राम पंचायत दराटी में टियूबवेल का शुभारंभ किया। उन्होंने दोनों पंचायतों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना से इस क्षेत्र के लोगों को घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और शीघ्र ही इस भवन पर कर्मचारी आवास का भी निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दराटी में स्थापित टियूबवेल से इस क्षेत्र के दराटी, मथरेहड, चमारकड़, पढ़रा, आरठ उपरली और लाहला के लोगों भरपूर पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके में 6 टियूबवेल लगाने के लिए लगभग 75 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में नये पांच मंजिला भवन के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं और इस भवन में ऑपरेशन थियेटर, वार्डाें के अलावा 20 प्राईवेट वार्ड भी निर्मित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और अन्य स्टाफ आवास निर्माण के भी 80 लाख रुपये जारी कर दिये गये हैं। पालमपुर सिविल अस्पताल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं आरंभ की गई हैं, जिनमें सीटी स्कैन, लेप्रोस्कोपी जैसी सुविधाएं आरंभ कर दी गई हैं और अगले एक माह में पालमपुर अस्पताल में डायलासिस सुविधा भी आरंभ कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ट्रोमा सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है और ट्रिप्पल पी-मोड़ पर एमआरआई यूनिट भी स्थापित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने दराटी पंचायत के तीन महिला मण्डलों और एक युवक मण्डल को 10-10 हजार रुपये, भरथरी में शमशान घाट के निर्माण के लिए डेढ़ लाख और लम्बापट्ट मंदिर सरायं के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मदन दीक्षित, नगर परिषद पालमपुर के उपाध्यक्ष बलवंत ठाकुर, रोशन लाल चौधरी, पार्षद शशि राणा, दराटी के प्रधान शेर सिंह, आरठ की प्रधान कमलेश कुमारी, गोपालपुर के प्रधान अनिल कुमार, विजय कुमार, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार, जगदीश, गलहोत्रा, मुंशी राम, देश राज, औंकार ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विकास सूद और दिनेश लोहिया, एसडीओ त्रिलोक धीमान, अमित पटयाल और विजय वर्मा, बीएमओ गोपालपुर डॉ. संजय भारद्वाज, सुरेखा ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे