होली उत्सव की अंतिम संध्या पर शैरी मान ने मचाई धूम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 12:45 PM (IST)

हमीरपुर। चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली मेले का विधिवत समापन हो गया। उपायुक्त एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष मदन चौहान की अध्यक्षता में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक शैरी मान ने लाके तिन्न पैग बलिए, चंडीगढ़ वालिए इंज न मुड़दे यार, यार अनमुल्ले, हवा दे बुल्ले जैसे गाने गाकर होली मेले की अंतिम शाम में चार-चांद लगा दिए। सांस्कृतिक संध्या में इससे पहले हिमाचली कलाकार धीरज शर्मा, बालीवुड गायिका कृतिका तनवर ने भी गानों की झड़ी लगाते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का दिल जीत लिया। सांस्कृतिक संध्या में उपायुक्त हमीरपुर मदन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विधिवत दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। जिला प्रशासन एवं मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को शाॅल व टोपी के साथ-साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राष्ट्रीय होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या अन्य तीन संध्याओं के मुकाबले रात 12 बजे तक चली। जैसे ही पंजाबी स्टार गायक शैरी मान ने मंच संभाला तो हर तरफ तिन्न पैग बलिए, पैंदे भंगड़े, गड्डी दे डिक्की खोल के, इसकी डिमांड आने लगी। शैरी मान ने भी दर्शकों का मान रखते हुए हर फरमाइश पूरी की। अंतिम संध्या में पुलिस पहरा और भी सख्त रहा। पंजाबी स्टार नाइट होने के चलते युवाओं को बिठाने में पुलिस को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर एसपी अजय बौद्ध, मेला अधिकारी एवं एसडीएम सुजानपुर बलवान चंद मंढोत्रा तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपायुक्त ने मेले में लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal