10 अप्रैल तक दर्ज हो सकेंगी आपत्तियां

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 12:05 PM (IST)

मंडी। नगर परिषद मंडी द्वारा शहर में गृहकर हेतु भवनों का सर्वेक्षण कर लिया गया है तथा इस सर्वेक्षण को कम्प्यूटराइज्ड किया जाना है। इस बारे नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि गृह कर सर्वे नगर परिषद द्वारा पूरी पारदर्शिता से करवाया गया है, अगर किसी व्यक्ति को अपने भवन के गृह कर सर्वे के बारे में कोई सुझाव या आपति दर्ज करवानी हो तो वे नगर परिषद कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में 10 अप्रैल तक कार्यालय समय पर आपति दर्ज करवा सकता है ताकि उनकी आपति व सुझाव पर विचार किया जा सके।

उन्होेने यह भी कहा कि नगर परिषद के सर्वेक्षण के समय कुछ मकान बंद पाए गए है तथा उन पर ताले लटके हुए पाए गए। उन भवन मालिकों से भी आग्रह है कि वे भी नगर परिषद कार्यालय में आकर अपने मकान का ब्यौरा दें ताकि उनको गृहकर के दायरे में शामिल किया जा सके। कार्यकारी अधिकारी ने लोगों से यह भी आग्रह किया कि जिनका गृहकर बकाया है, वे 31 मार्च तक अपने बकाया गृहकर अदा कर दें ।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे