महंगा पड़ा सोशल साइट पर सीएम के खिलाफ युवक को अभद्र टिप्पणी करना, पहुँचा जेल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मार्च 2017, 11:46 AM (IST)

अमेठी। यूपी सीएम महंत योगी आदित्यनाथ पर सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को मंहगा पड़ गया। इन्फार्मेशन मिलते ही एससपी ने एसओ को तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने का आर्डर दिया। आफिसर का निर्देश पाते ही एसओ ने एक तरफ एफआईआर दर्ज किया तो दूसरी तरफ युवक को हिरासत में ले लिया। इलाके में चर्चा का विषय बना ये केस जायस कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गाँव का है।ऐसे प्रकाश में आया मामला
जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी वसीम के पुत्र अनीस सिद्दीकी ने सोशल साइट (फेसबुक) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी किया था।
ये मेसेज सोशल साइट (फेसबुक) पर 17 मार्च को रात 12 बज के 20 मिनट पर वायरल हुआ।
वायरल मेसेज में उसने योगी आदित्यनाथ कि फोटो लगाकर टिप्पणी करते हुए सीएम को देश विरोधी करार देते हुए काफी बुरा भला कहा था।
मैसेज वायरल होने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दु युवा वाहिनी जैसे तमाम संगठनों में बाल सा आ गया।इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आया युवक
इस बात की भनक लगते ही एसपी अनीस अहमद अंसारी ने तत्काल एसओ जायस को फोन पर आरोपी युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया।
आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई।
जहां पुलिस ने सर्विलांस टीम का भी सहारा लिया।
पुलिस ने युवक का आईपी एड्रेस जुटाया।
बक्शे नहीं जाएँगे देश-धर्म का अपमान करने वाले: एसपीएसपी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि जायस कोतवाली जांच में जुटी टीम ने काफी मेहनत कर ढूँढ़ निकाला।
एसपी ने बताया कि युवक जायस कोतवाली के बहादुरपुर का रहने वाला है।
उसने अपना जुर्म कुबूल किया है।

ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 153, 295, 298, 505(2) व 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

वहीं एसपी ने कड़े शब्दों में कहा है कि धर्म का अपमान व देश विरोधी गतिविधियो को अपनाने वालो तथा किसी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालो को बक्शा नही जायेगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे