किशोरों की नादानी से गांव में खूनी संघर्ष,एक की मौत, हत्यारोपी गये जेल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 11:49 PM (IST)

सुलतानपुर। कादीपुर कोतवाली के कनरवल गांव में बीते विधानसभा चुनाव के दौरान किशोरों के बीच लगी हार-जीत की शर्त ने एक युवक की जान ले ली जबकि दो बुरी तरह घायल हो गये । किशोरों की नादानी ने न केवल गांव में तनाव पैदा कर दिया बल्कि आपस में मन मुटाव भी बना दिया । मामूली विवाद के बाद हुई युवक की हत्या के सातों आरोपियों के जेल जाने के बाद भी अभी गांव में तनाव बरकरार है । मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस प्रशासन गांव की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है । उधर पीड़ित परिवार के घर मातम पसरा है । मृतक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है ।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्या था मामला

बताते चलें कि कादीपुर कोतवाली के कनरवल गांव के दो किशोरों ने चुनाव में भाजपा और बसपा दलों के हार-जीत की शर्त लगाई थी । नतीजा आया तो जीतने वाले लड़के ने हारने वाले लड़के से पैसों की मांग की । बस यहीं से विवाद शुरू हो गया और लड़कों में मारपीट शुरू हो गई । शनिवार की रात गांव के कोटेदार अनिल उपाध्याय अपने बेटों विकास और विशाल समेत कई लोगों के साथ दूसरे पक्ष के मोतीलाल के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो मोतीलाल और उनके परिवार वालों ने विवाद शुरू कर दिया बात बढी तो मोतीलाल के पक्ष ने लाठी-डंडों से कोटेदार पक्ष पर हमला बोल दिया । मारपीट में विकास की मौत हो गई और मुकेश , विशाल बुरी तरह घायल हो गये ।

यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...


पुलिस कार्यवाही

इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया । मामले की गम्भीरता देखते हुये गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई ।पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । सोमवार को पुलिस ने सातों हत्यारोपियों को पकडकर जेल भेज दिया ।

...जब फूट-फूटकर रोए थे योगी, वीडियो हुआ वायरल