पंजाब में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 11:21 PM (IST)

चंडीगढ़ । पंजाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार ने आते ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बड़ा कदम उठा दिया है। सरकार ने ऐसे आदेश जारी किए हैं, जिससे कई लोगों के पसीने छुटने लगे हैं। शपथ ग्रहण के साथ ही कांग्रेस सरकार एक्शन-मोड में आ गई है। अपने दूसरे कार्यकाल में काफी आक्रामक नजर आ रहे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े तेवर अपनाने के संकेत दिए हैं। सूबे के जमीनी हालात का जायजा लेने को कैप्टन ने सोमवार को पंजाब भवन में राज्य के सभी डीसी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी के साथ बैठक की। सीएम ने डीसी और एसएसपी को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए तीन दिन का समय निर्धारित किया गया। अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई। अधिकारियों से नियमों व संवैधानिक तरीकों से काम करने को कहा गया। काम में तेजी लाने और निगरानी बढ़ाने को डिजिटल प्रणाली अपनाने की हिदायत दी गई।

अधिकारियों से कहा गया कि भ्रष्टाचार के मामलों में अधिकतम तीन दिनों के अंदर नोटिस जारी कर चार्जशीट दायर की जाए। सभी पक्षों की बात सुनी जाए और उचित तरीका अपनाया जाए। सभी अधिकारी अपने जूनियर अधिकारियों के कामकाज की निगरानी रखें और कार्रवाई के बारे में सीनियर अधिकारियों को रिपोर्ट दें। सरकारी मुलाजिमों की भलाई और लोगों को सेवाएं प्रदान करने को विभिन्न कदम उठाए जाएं। सीएम ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सारे अधिकारी तेजी से काम शुरू करेंगे। लोगों को सेवाएं प्रदान करने के मामले में यह तब्दीली दिखनी चाहिए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे