भोरंज उपचुनाव: कांग्रेस ने प्रेेम कौशल का टिकट काट कर प्रोमिला को थमाया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 6:32 PM (IST)

शिमला। हमीरपुर जिले में भोरंज आरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने अंतिम समय में पूर्व में घोषित प्रत्याशी प्रेम कौशल का टिकट काटकर प्रोमिला देवी को थमा दिया है। सोमवार को कांग्रेस ने प्रोमिला देवी को भोरंज सीट से प्रत्याशी घोषित किया। पहली बार उसे विधानसभा का टिकट मिला है। प्रोमिला देवी इलाके से दो बार जिला परिषद सदस्य चुनी गई हैं। इससे पहले रविवार को कांग्रेस हाईकमान ने प्रेम कौशल को प्रत्याशी घोषित किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेश चैहान ने बताया कि प्रेम कौशल का टिकट काट कर प्रोमिला देवी को दिया गया है। पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। वह मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

इस उपचुनाव के लिये मतदान 9 अप्रैल को होना है जबकि मतगणना 13 अप्रैल को की जाएगी।इस बीच अंतिम समय में प्रेम कौशल का टिकट काटे जाने को लेकर विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं। प्रेम कौशल की तुलना में प्रोमिला देवी की हल्के में अच्छी खासी पकड़ इसकी वजह बताई जा रही है। दरअसल पार्टी के अधिकतर कार्यकर्ता पे्रम कौशल को प्रत्याशी बनाने के विरोध थे। वह दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। वर्ष 1998 में कांग्रेस टिकट पर पहली बार उन्होंने चुनाव लड़ा था। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2007 में टिकट न मिलने पर बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इसके बाद कांग्रेस ने प्रेम कौशल को पार्टी से बाहर कर दिया था। वर्ष 2012 में प्रेम कौशल की पार्टी में पुनः वापसी हुई थी। भोरंज में कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह के कारण ही भाजपा इसका लाभ उठाती रही और अब यह उपचुनाव सरकार व संगठन के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है क्योंकि कुछ माह के बाद ही प्रदेश के विस चुनाव हैं।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे