भारत में सबसे ज्यादा गेंदे डालने के मामले में दूसरे स्थान पर आए कीफे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 5:12 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के स्पिनर शेन ओ कीफे ने पुणे में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जिताने में खास भूमिका निभाई थी। 32 वर्षीय कीफे ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट चटकाए थे। कीफे रांची टेस्ट में भी एक रिकॉर्ड के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। कीफे ने भारत की पहली पारी में 77 ओवर में 17 मेडन डालते हुए 199 रन देकर तीन विकेट झटके। कीफे भारतीय धरती पर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।

अब हम नजर डालेंगे भारतीय सरजमीं पर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हसीब अहसान (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 1961
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 84-19-202-6
नतीजा : ड्रा

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

सुभाष गुप्ते (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 19 नवंबर 1955
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 76.4-35-128-7
नतीजा : ड्रा

देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

विनू मांकड़ (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 2 नवंबर 1951
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 76-47-58-4
नतीजा : ड्रा

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

विनू मांकड़

टेस्ट कब से शुरू : 9 दिसंबर 1948
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 75-16-202-3
नतीजा : ड्रा

देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 19 नवंबर 1997
कहां : मोहाली
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 75-30-174-3
नतीजा : ड्रा

आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

साडु शिंदे

टेस्ट कब से शुरू : 2 नवंबर 1951
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 73-26-162-2
नतीजा : ड्रा

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 10 अक्टूबर 1999
कहां : मोहाली
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 71-24-171-2
नतीजा : ड्रा

T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद

बिशन सिंह बेदी (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 6 फरवरी 1973
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 69-20-138-3
नतीजा : ड्रा

आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

बिशन सिंह बेदी (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 25 जनवरी 1973
कहां : कानपुर
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 68.5-15-134-3
नतीजा : ड्रा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10