गोविन्दा का फ्लॉप कमबैक, लागत 22 करोड, 80 फीसदी घाटा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 4:32 PM (IST)

गोविन्दा की आ गया हीरो 17 मार्च को प्रदर्शित हुई लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढंग की ओपनिंग नहीं ले सकी। पहले दिन इस फिल्म ने महज 25 लाख का कारोबार किया। आ गया हीरो को महज 800 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया था। यह फिल्म तीन साल से रिलीज की बाट जोह रही थी। एक जमाना था जब गोविन्दा के नाम पर टिकट खिडकी के आगे भीड जमा हो जाती थी, लेकिन आ गया हीरो के दौरान टिकट खिडकी सूनी रही।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिछले एक महीने से गोविन्दा चार निर्माताओं के साथ डील तोड चुके थे। वे फिल्म को 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज देने की शर्त पर अडे थे। आखिरकार 800 स्क्रीन मिले, जिनमें से दूसरे दिन शनिवार तक कारोबार 20 लाख पर आ गया और रविवार तक यह फिल्म 80 स्क्रीन्स से हटा ली गई। गोविन्दा की यह फिल्म 22 करोड में बनी है जिसमें 80 फीसदी घाटा दिखाई दे रहा है यानि के 17.60 करोड का नुकसान। यह फिल्म इशारा करती है कि हीरो के रूप में गोविन्दा का करियर खत्म हो गया है।

इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!

वैसे यह बात तो बहुत पहले ही सिद्ध हो गई थी, लेकिन गोविन्दा स्वयं को अभी भी सुपर सितारा मान रहे थे। गोविन्दा बेहतरीन अभिनेता हैं, इस बात पर कोई शक नहीं है। हास्य भूमिकाओं में तो उनका अभिनय और निखर जाता है। अब समय को देखते हुए गोविन्दा स्वयं को चरित्र भूमिकाओं में ढाले। यदि वे इस दिशा में प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें फिल्मों में काम मिलेगा।

क्या लिखा टीशर्ट पर कि विवादों में आ गई प्रियंका