सुपरफ्लॉप का सीक्वल, नायक असफल और निर्देशक भी असफल, यह है...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 3:34 PM (IST)

बात कुछ हजम नहीं हो रही है। अभिनेता आदित्य पंचौली के पुत्र सूरज पंचौली की जिस अगली फिल्म की चर्चाएं सुनाई दे रही हैं वह कुछ हैरान करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सूरज पंचौली की अगली फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म ‘हीरो’ का सीक्वल है। सलमान खान द्वारा निर्मित ‘हीरो’ सुभाष घई की क्लासिक फिल्म ‘हीरो’ का रीमेक थी। इस फिल्म में सब कुछ था नहीं थी तो सिर्फ आत्मा अर्थात् इस फिल्म का संगीत बेहद कमजोर था, जबकि सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ की आत्मा ही उसका संगीत था। निखिल अडवाणी के निर्देशन में बनी ‘हीरो’ का हर पक्ष कथा, पटकथा,ख्संवाद, फिल्मांकन सब कुछ बेकार था। ऐसे में किसी असफल फिल्म का सीक्वल कैसे बनाया जा सकता है और यह तो तब है जबकि फिल्म समाप्ति में ऐसे कोई संकेत नहीं मिलते जो यह स्पष्ट करें कि इस कथा को आगे बढाया जा सकता है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कहा जा रहा है कि सूरज पंचोली ने अपनी इस अगली फिल्म के लिए अपने वजन में कमी की है। उन्होंने 5 किलो वजन कम किया है। लेखक निर्देशक फारुख कबीर की यह फिल्म रोमांटिक थ्रिलर बताई जा रही है। इस फिल्म के शूटिंग की तैयारी भी जोरो शोरो से हो रही है और शूटिंग करने वाली जगहों को भी तय कर लिया गया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में होनी है।

इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!

वैसे इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मस्कट में भी शूट होना है, जिसके लिए सूरज और फिल्म की टीम रवाना होने की तैयारी में है। अभी तक फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश पूरी नहीं हुई है। दरअसल फारुख कबीर को सूझ ही नहीं रहा कि इस फिल्म में सूरज के अपोजिट किस अभिनेत्री को साइन करें। फिलहाल फिल्म का पहला शेड्यूल सूरज पर ही फिल्माया जाएगा। फारुख कबीर इससे पहले 2010 में फिल्म ‘अल्लाह के बंदे’ बना चुके हैं। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शरमन जोशी, अंजना सुखानी, अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार थे। हालांकि इन कलाकारों के होते हुए भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देखना पडा था।

जानिए तनु वेड्स मनु पार्ट 3 से कंगना का पत्ता क्यों हुआ साफ?