बल्लेबाजों के धमाकेदार खेल की बदौलत टीम इंडिया आई चौथे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मार्च 2017, 3:04 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाजों ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट में जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। भारत ने पहली पारी 210 ओवर में नौ विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 525 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से सर्वाधिक 202 रन बनाए।

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 233 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली। मुरली विजय ने 82, लोकेश राहुल ने 67, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 54, करुण नायर ने 23, उमेश यादव ने 16 और अजिंक्य रहाणे ने 14 रन का योगदान दिया। इस पारी के साथ भारत अपने टेस्ट में सबसे ज्यादा ओवर खेलने के मामले में चौथे स्थान पर आ गया है।

अब हम देखेंगे टेस्ट क्रिकेट की 9 और पारियां जिनमें टीम इंडिया ने खेले सर्वाधिक ओवर :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 16 दिसंबर 1955
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
ओवर : 241.5
भारत का स्कोर : 531/7 रन पर घोषित
टॉप स्कोरर : विजय मांजरेकर (177 रन)
नतीजा : ड्रा

T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद

2

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 1961
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : पाकिस्तान
ओवर : 227
भारत का स्कोर : 539/9 रन पर घोषित
टॉप स्कोरर : चंदू बोर्डे (नाबाद 177 रन)
नतीजा : ड्रा

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

3

टेस्ट कब से शुरू : 26 जुलाई 2010
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
ओवर : 225.2
भारत का स्कोर : 707 रन
टॉप स्कोरर : सचिन तेंदुलकर (203 रन)
नतीजा : ड्रा

डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो

4

टेस्ट कब से शुरू : 8 जून 1967
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
ओवर : 209.2
भारत का स्कोर : 510 रन
टॉप स्कोरर : मंसूर अली खान पटौदी (148 रन)
नतीजा : इंग्लैंड 6 विकेट से जीता

T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद

5

टेस्ट कब से शुरू : 28 दिसंबर 1955
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
ओवर : 209
भारत का स्कोर : 438/7 रन पर घोषित
टॉप स्कोरर : गुलाबराय रामचंद (नाबाद 106 रन)
नतीजा : ड्रा

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

6

टेस्ट कब से शुरू : 19 नवंबर 1997
कहां : मोहाली
विरुद्ध : श्रीलंका
ओवर : 206.5
भारत का स्कोर : 515/9 रन पर घोषित
टॉप स्कोरर : नवजोत सिंह सिद्धू (131 रन)
नतीजा : ड्रा

डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो

7

टेस्ट कब से शुरू : 13 दिसंबर 1985
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
ओवर : 202
भारत का स्कोर : 520 रन
टॉप स्कोरर : सुनील गावसकर (नाबाद 166 रन)
नतीजा : ड्रा

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

8

टेस्ट कब से शुरू : 19 फरवरी 1953
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
ओवर : 200.1
भारत का स्कोर : 362/7 रन पर घोषित
टॉप स्कोरर : माधव आप्टे (नाबाद 163 रन)
नतीजा : ड्रा

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

9

टेस्ट कब से शुरू : 31 दिसंबर 1984
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : इंग्लैंड
ओवर : 200
भारत का स्कोर : 437/7 रन पर घोषित
टॉप स्कोरर : रवि शास्त्री (111 रन)
नतीजा : ड्रा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय इस रिकॉर्ड में आए 7वें स्थान पर, ये हैं टॉप-10