मोहन भागवत पर टिप्पणी को लेकर बरेली कॉलेज में जमकर हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 मार्च 2017, 8:53 PM (IST)

बरेली। बरेली कॉलेज में रविवार को एबीवीपी ने जमकर हंगामा और तोड़ फोड़ की। कॉलेज में आयोजित हुए सेमीनार में एक वक्ता ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर आपत्तीजनक टिप्पणी कर दी जिससे नाराज एबीवपी ने कॉलेज में हंगामा कर दिया।

इधर बीजेपी सरकार सुशासन के नाम पर सपथ ले रही थी तो वही बीजेपी का अनुवांशिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र बरेली कॉलेज में जम कर तोड़फोड़ कर रहे थे, इनका आरोप था कि हिंदी विभाग का सेमिनार ऑडिटोरियम में चल रहा था जहाँ पर बीएचयू से आये प्रोफेसर पोथी राम ने मोहन भागवत को आतंकवादी कहा है। जिसके बाद एबीवीपी के पदाधिकारियो ने प्रोग्राम बंद करते हुए ऑडिटोरियम पर ताला जड़ दिया और वहां किताबे और स्टाल पलट दिए, वहा रखी कुर्सिया को तोड़ा और बैनर को फाड़ दिया, तोड़ फोड़ के सवाल पर, इनका कहना है की अगर कोई हमारे नेता को अपशव्द कहेगा ,तो हम तोड़ फोड़ भी करेंगे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


एबीवीपी के नेता मोहन भागवत पर टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

जानें.. किस रथयात्रा ने कर दिया था रेलवे का आवागमन ठप

छात्रों के हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी समीर सौरभ पुलिस फ़ोर्स के साथ कॉलेज पहुँचे और नाराज छात्रों को शांत कराया।

EXCLUSIVE :गायत्री प्रजापति,साइकिल चोरी से रेप के मुकदमे तक...