नकल करने पर टीचर ने डांटा तो किशोरी ने उठाया यह कदम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 मार्च 2017, 2:42 PM (IST)

भीलवाड़ा। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर अध्यापक की डांट से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। बाद में उसकी भीलवाड़ा स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। बिगोद थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

खटवाड़ा निवासी आशा के पिता रामचन्द्र रैगर ने कहा कि शनिवार सुबह वह तो अपने खेत पर गया था और बेटी आशा परीक्षा देने स्कूल गई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब है, तब वह खेत से घर आया और उसे उपचार के लिए भीलवाड़ा लेकर आए। यहां उसकी उपचार के दौरान ही मृत्यु हो गई। रामचन्द्र ने यह भी कहा कि किशोरी के सहपाठियों से पता चला कि परीक्षा के दौरान आशा को अध्यापक ने नकल करते हुए पकड़ लिया था और उसे डांटा, जिससे क्षुब्ध होकर ही उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। वहीं, बिगोद थाने के एएसआई हरिराम ने कहा कि मामला दर्ज करके आशा के विषाक्त पदार्थ खाने के कारणों की जांच की जा रही है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे