5 साल, 8 फिल्में, एक भी असफल नहीं, बॉलीवुड का नया स्टार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 मार्च 2017, 10:24 AM (IST)

करण जौहर की वरुण धवन अभिनीत फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड से ज्यादा की कमाई करने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। 5 साल के करियर में यह वरुण धवन की लगातार आठवीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ अपनी लागत वसूली है, अपितु मुनाफा भी कमाया है। वर्ष 2012 में करण जौहर की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी शुरूआत करने वाले वरुण धवन ने लगातार आठवीं हिट देकर स्वयं को सुपर सितारों की श्रेणी में ला खडा किया है। हालांकि इन आठ फिल्मों में से दो फिल्मों में उनके साथ शाहरुख खान और जॉन अब्राहम जैसे सितारे थे। वरुण धवन की एक भी फिल्म असफल नहीं हुई है उनका सफलता का प्रतिशत 100 है। वहीं, इस महीने रिलीज हुई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया से वरूण की हिट लिस्ट में एक और नाम जुड चुका है। फिल्म दनादन कमाई कर रही है और इसी के साथ बद्रीनाथ की दुल्हनिया वरूण की बैक टू बैक आठवीं हिट फिल्म बन चुकी है, जिनमें से दो फिल्मों ने 100 करोड क्लब में एंट्री ली है। किसी भी नए अभिनेता के लिए यह किसी अचिवमेंट से कम नहीं। इस साल वरूण डेविड धवन की फिल्म जुडवा-2 में भी नजर आएंगे। जिसकी चर्चा अभी से काफी हो रही है। उनके पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म सलमान खान की जुडवा का सीक्वल बताई जा रही है। यह सितंबर माह में प्रदर्शित होगी। साफ है कि वरूण इस साल अपनी हिट फिल्मों की लिस्ट 8 से 9 करने वाले हैं।
आइए डालते हैं एक नजर वरुण धवन की फिल्मों की कमाई पर—


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बद्रीनाथ की दुल्हनिया
बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 75 करोड की कमाई कर ली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है।

तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!

स्टूडेंट ऑफ दि ईयर
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर ने 70 करोड की कमाई की थी।

तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!

मैं तेरा हीरो
एकता कपूर निर्मित और डेविड धवन निर्देशित मैं तेरा हीरो ने 55 करोड की कमाई की थी। यह औसत सफल फिल्म मानी गई थी, जिसने अपनी लागत निकालने के साथ-साथ कुछ मुनाफा भी कमाया था।

आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया ने 77 करोड की कमाई की थी।

सोनम के साथ बचपन में हुई ऐसी छेडछाड, आज तक भुला नहीं पाई

बदलापुर
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी बदलापुर एक डार्क रिवेंज ड्रामा थी। यह वरुण धवन की पहली गंभीर फिल्म थी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत में इस तरह की फिल्म करके बॉलीवुड अभिनेताओं और निर्माता निर्देशकों को चौंका दिया था। फिल्म की सफलता पर कुछ संदेह व्यक्त किया जा रहा था लेकिन दर्शकों ने न सिर्फ इस फिल्म को सफल बनाया बल्कि संकेत दिया कि वे वरुण धवन को इस तरह की भूमिकाओं में भी पसन्द करते हैं। फिल्म ने 53 करोड़ की कमाई की थी।

आमिर,सलमान के मुकाबले घटा स्टारडम,‘AA’से‘A’श्रेणी में आएSRK

एबीसीडी-2
एबीसीडी 2 वरूण के करियर की पहली 100 करोडी फिल्म थी। कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा की एबीसीडी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 107 करोड का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोडी को बहुत सराहा गया। वरुण ने इस फिल्म के जरिए अपनी नृत्य क्षमता का परिचय दिया था। रेमो ने उनसे काफी कठिन स्टैप करवाने में सफलता प्राप्त की थी।

बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत

दिलवाले
निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड की कमाई की थी। हालांकि यह वरुण की नहीं बल्कि शाहरुख खान की फिल्म कहलायी थी। शाहरुख खान और रोहित शेट्टी जैसे नामों के साथ सिर्फ 148 करोड की कमाई को उतना महत्त्व नहीं दिया गया, जितना दिया जाना चाहिए था। लेकिन वरुण धवन के लिहाज से यह उनके करियर की पहली सबसे बडी सफल फिल्म थी।

क्या लिखा टीशर्ट पर कि विवादों में आ गई प्रियंका

ढिशूम
वरूण- जॉन की फिल्म ढि़शूम ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड का कलेक्शन किया था। साजिद नाडियाडवाला निर्मित और रोहित धवन निर्देशित इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को 100 करोड से ज्यादा की उम्मीद थी। 70 करोड की कमाई के साथ इस फिल्म ने न सिर्फ अपनी लागत बाहर की थी, अपितु साजिद नाडियाडवाला को लगभग 25 करोड का मुनाफा कराने में सफल हुई थी।

तो इस कारण बिग बी की बेटी नहीं बन पाई एक्ट्रेस!